कपूरथला में पुलिस व लुटेरे भाइयों के बीच मुठभेड़, हुई फायरिंग,

कपूरथला में पुलिस व लुटेरे भाइयों के बीच मुठभेड़, हुई फायरिंग,

कपूरथला के क्षेत्र ढिलवां में आज सुबह-सुबह पुलिस और बाइक सवार 2 बदमाशों सगे भाइयों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है। इन बदमाशों से 2 पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद हुए है। इसकी पुष्टि एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने की है।

उन्होंने बताया कि यह बदमाश सगे भाई हैं और सुल्तानपुर लोधी के गांव लाटियावाल के रहने वाले हैं और जिला कपूरथला के विभिन्न स्थानों के अंतर्गत पढ़ते इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम देते है। इन बदमाशों की ओर से गतदिवस भी कपूरथला के एक गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन लुटेरों की ओर से बुजुर्ग व्यक्ति की ओर से एक मोबाइल फोन व 42000 की नगदी छीन ली गई थी। जिसके चलते पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी।

एसएसपी ने बताया कि सुलतानपुर लोधी के गांव लाटियावाल वासी दो बदमाश हुक्म सिंह और जोगा सिंह दोनों पुत्र लखवंत सिंह के बारे सूचना मिली थी की वह ढिलवां क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिय घूम रहे है। जिसको लेकर पुलिस टीम तैनात की गई। सुबह ढिलवां मंड में दो बाइक सवारो को रोका गया तो उन्होंने पुलसि टीम पर फायर किये। जिसके बाद पुलिस ने मुकबला करते हुए उन्हें काबू कर लिया गया। दोंनो गोली से घायल हुए है। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में करवाया गया है। 

एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने बताया कि आरोपिओ से दो पिस्तौल, 3 कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। इनपर पहले भी कई लूट और छीना झपटी के मामले दर्ज है।

IMG-20250527-WA0010

Read Also : अमृतसर में बड़ा ब्लास्ट , एक युवक की हुई मौत

बता दें कि सुलतानपुर लोधी का गांव लाटियांवाल नशा तस्करों का गढ़ माना जाता है। पिछले समय के दौरान यहां नशा तस्करों के बड़ी संख्या में मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं और इन तस्करों की जायदादें भी सीज की जा चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि यह लुटेरे नशा तस्करी के साथ भी जुड़े हो सकते हैं, पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।