6 साल बाद कपिल शर्मा शो में सिद्धू की वापसी:बोले- ये होम रन है, आवाम का प्यार खींच लाया; कपिल जीनियस हैं
नवजोत सिंह सिद्धू करीब 6 साल बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अपनी धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। अपने ही खास अंदाज में उन्होंने इस वापसी को "घर वापसी" बताया और कहा कि यह कोई साधारण मंच नहीं, बल्कि ऐसा गुलदस्ता है जिसकी खुशबू पूरी दुनिया में फैली है।
सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी इसका जिक्र करते हुए वीडियो शेयर किया। जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने अंदाज में शायरी के साथ की। उन्होंने कहा- “हमने मिलकर ये आशियाना बनाया है। गुजर चुका जमाना फिर लौटकर आया है। मैं यूं ही नहीं पहुंचा यहां दोबारा गुरु, मुझे खींचकर लाया है अवाम का प्यार।”
यहां जानिए नवजोत सिंह सिद्धू ने क्या-क्या कहा...
राजनीति से मंच से हंसी के मंच तक का सफर
सिद्धू ने बताया कि जब वह 2004 में सांसद बने, तब निर्माता दीपक धर ने उनके पास एक कॉमेडी शो का प्रस्ताव रखा। तब मैंने शो का नाम सुझाया: “इसका नाम 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' रखेंगे। दुनिया की कोई भी चीज इतनी बड़ी नहीं जो लोगों को हंसी दे सके।”
2005 में पहला सीजन आया, जिसमें अहसान कुरैशी, सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव और भगवंत मान जैसे नाम उभरे। फिर कपिल शर्मा, राजीव ठाकुर, सुरेश लेहरी, भारती सिंह जैसे चेहरे मंच से निकले।
सिद्धू बोले- “ये वो कलाकार थे जो भुल्लर साहिब की नाटशाला में हफ्ते में एक बार अभिनय करते थे। वहीं से ये सितारे चमकने लगे।”
शो जिसने मौत के सामने भी मुस्कान दी
सिद्धू ने मंच की ताकत का ज़िक्र करते हुए एक किस्सा साझा किया – “टाटा मेमोरियल अस्पताल से एक कैंसर पेशेंट का फोन आया। उन्होंने कहा, ‘सिद्धू बेटा, तुमसे मिलना चाहती थी…तुम आ गए।’ उन्होंने कहा, ‘तुम्हारे शो ने मेरी मौत आसान कर दी।’” आज भी जब इसे याद करता हूं तो मेरे शरीर में करंट दौड़ जाता है।
यह किस्सा सुनाते हुए सिद्धू भावुक हो गए और बोले– “लोगों की तकलीफें, टेंशन, पल भर में गायब हो जाती हैं जब यह शो चलता है। मुझे समझ आया कि ये मेरा उद्देश्य था।”
राजनीतिक के कारण छोड़ा कपिल का साथ
सिद्धू ने बताया कि कपिल शर्मा शो से पहले उनकी बेटी ने चैलेंज दिया था। जिसके बाद वे बिग बॉस में गए। “वेदों में पढ़ा था, मधुर भाषी का कोई दुश्मन नहीं होता। इसी को याद रखते हुए, मैं कोयले की खान से सफेद चादर की तरह बाहर आया।”
वहां से निकले तो कपिल के साथ कलर्स पर शो की शुरुआत हुई। कपिल खुद उनके पास आए और कहा कि साथ देने पर एक इंडिपेंडेंट शो बनेगा। सिद्धू तैयार हो गए और 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की नींव रखी गई। लेकिन एक समय आया जब राजनीति व और कई कारणों के लिए उन्हें कपिल का शो छोड़ना पड़ा। इन 9 सालों में हर कोई यही पूछता था, कपिल के शो में कब आ रहे हो।
अर्चना पूरन सिंह के लिए भी जताया सम्मान
सिद्धू ने बताया कि वह अर्चना पूरन सिंह के साथ कोई विवाद नहीं चाहते थे।
“मैं दुर्गा का भक्त हूं। किसी के दिल को ठेस पहुंचाकर शो में वापसी नहीं चाहता था। मैंने बात की, और अब वह भी मेरे साथ इस मंच पर हैं।”
जानें सिद्धू की वापसी क्यों है खास?
- उन्होंने इस मंच को सिर्फ होस्ट नहीं किया, पहचान दी।
- कपिल शर्मा जैसे कॉमेडी के दिग्गज को पहली बार राष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया।
- आम दर्शक, दुकानदार, रिक्शा चालक, कैंसर मरीज – सबकी जिंदगी में सिद्धू की मौजूदगी रही।
सिद्धू ने कहा “कपिल शो में वापसी मेरे लिए IPL की होम रन जैसी है – जहां से सफर शुरू हुआ, वहीं लौट आया।”


