मैंने छोटे-छोटे बच्चों को दम तोड़ते देखा...', बेंगलुरु भगदड़ पर बोलते हुए भावुक हुए डीके शिव कुमार
डीके शिव कुमार ने इस दौरान भावुक होते हुए कहा कि मुझे बच्चों की चिंता है, उन छोटे-छोटे बच्चों की. मैंने देखा कि वे 15 साल के बच्चे थे. मैंने अपनी आंख से कम से कम 10 लोगों को दम तोड़ते देखा.
कोई भी परिवार इस क्षति को सहन नहीं कर सकता.18 साल के लंबे इंतजार के बाद IPL का विजेता बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का जश्न उस समय हादसे में तबदील हो गया, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हुई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए. अब इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिव कुमार कैमरे के सामने भावुक हो गए .
इस तरह भावुक होते हुए डीके शिव कुमार ने कहा मुझे छोटे छोटे बच्चों की चिंता है मैंने देखा कि वे 15 साल के बच्चे थे. मैंने अपनी आंख से कम से कम 10 लोगों को दम तोड़ते देखा. कोई भी परिवार इस क्षति को सहन नहीं कर सकता. इस घटना की भयावहता को याद करते हुए शिव कुमार ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने मुझे 10 मिनट में कार्यक्रम को खत्म करने को कहा था. उन्होंने मुझसे कहा कि एक या दो लोगों की मौत हो गई है. इस कार्यक्रम को दस मिनट में खत्म करना होगा.
उन्होंने इस घटना पर माफी मांगते हुए कहा कि इस तरह की घटना आने वाले भविष्य में न हो. इसके लिए काम किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के बहाने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया है.
इस पूरी घटना पर बीजेपी की ओर से आई प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा कि हमें इससे प्रशासनिक सबक सीखना चाहिए. विपक्ष को शवों पर राजनीति करने दो. मैं देखूंगा कि वो कितने शवों पर राजनीति करते हैं. लेकिन छोटे छोटे बच्चों को देखकर दुख हुआ. मैंने उनका दर्द देखा.
बता दें कि शिव कुमार से जब बुधवार को भगदड़ के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने शुरुआत में कहा था कि वह घटना की पुष्टि नहीं कर सकते और वह जल्द ही इस संबंध में अपडेट के लिए स्टेडियम जाएंगे.