पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम:बटाला से 4 हैंड ग्रेनेड, 2 किलो RDX और IED बरामद

पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम:बटाला से 4 हैंड ग्रेनेड, 2 किलो RDX और IED बरामद

पंजाब पुलिस ने बटाला से एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चार हैंड ग्रेनेड (SPL HGR-84), दो किलो आरडीएक्स आधारित आईईडी और संचार उपकरण बरामद किए हैं।

जांच में सामने आया है कि इस पूरी वारदात की साजिश ब्रिटेन में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) आतंकी निशान सिंह उर्फ निशान जोड़िया द्वारा रची जा रही थी।

इसके पीछे पाकिस्तान स्थित आईएसआई समर्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का हाथ बताया जा रहा है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि बरामदगी के बाद बटाला पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि आतंकी संगठन पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की चौकसी से समय रहते इसे विफल कर दिया गया।

Read Also : केंद्र सरकार राशन चोरी की तैयारी में, सीएम मान बोले- भगवंत मान आपके साथ हैं

पुलिस ने यह सारा विस्फोटक बटाला के गांव बलापुर के पास से बरामद किया है। अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार है। आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। हालांकि यह स्पष्ट है कि पूरी साजिश सीमा पार से रची गई थी।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस साजिश में पंजाब के कितने और लोग शामिल थे, साथ ही यह विस्फोटक किस तरह इस्तेमाल किया जाना था और अब तक इसमें कितने लोगों को शामिल किया गया है।

इस महीने अब तक छह जगह से हैंड ग्रेनेड बरामद किए जा चुके हैं -

पंजाब में इस समय बरसात का मौसम चल रहा है और लोग परेशान हैं, लेकिन इसके बावजूद आतंकी सक्रिय हैं। वे पंजाब का माहौल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। पिछले कुछ समय में पंजाब पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार और हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।

21 अगस्त को अमृतसर रूरल पुलिस ने एक हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल (Px5) और 10 ज़िंदा कारतूस (.30 बोर) बरामद किए। इसके पीछे भी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का हाथ था।
19 अगस्त को काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की टीम ने आतंकी संगठन BKI के दो गुर्गों— रितिक नरोलिया और राजस्थान से एक किशोर— को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 86-पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया।

WhatsApp Image 2025-08-25 at 2.00.30 PM

14 अगस्त को काउंटर इंटेलिजेंस ने पाकिस्तानी ISI समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था। उनसे दो हैंड ग्रेनेड, एक बेरेटा 9mm पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए थे। आरोपी ग्रेनेड का इस्तेमाल कर सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की सक्रिय साज़िश रच रहे थे।
12 अगस्त को काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने शहीद भगत सिंह नगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में BKI संचालक हरविंदर रिंदा के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से एक 86-पी हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल, दो ज़िंदा कारतूस और .30 बोर के दो खाली खोखे बरामद हुए।
7 अगस्त को एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने तरनतारन से एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया था।