नीचे गिराया और पैर रखकर घोंट दिया भाभी का गला, 6 साल की बच्ची के सामने दरिंदे ने पार की सारी हदें
हरियाणा के गुरु ग्राम से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां पर घरेलू मुद्दे को लेकर अपनी भाभी की उसकी 6 साल की बेटी के सामने गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा पुलिस ने मंगलवार (17 जून) को यह जानकारी दी.
हत्या के बाद बेटी को लेकर हुआ फरार आरोपी
25 साल के आरोपी जफर अख्तर बिहार के पश्चिमी चंपा रण जिले का रहने वाला है. उसने पिछले शुक्रवार को खांडसा गांव में किराए के मकान में अपने भाई की पत्नी नूर सबा की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसकी बेटी को लेकर फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक अख्तर ने 12 जून को सबा और उसकी बेटी के साथ सेक्टर 10 निवासी अभय सिंह के मकान की तीसरी मंजिल पर एक कमरा किराए पर लिया था.
अख्तर ने कमरा कराये पर लेते समय मालिक को अपना पहचान पत्र नहीं दिया था और कहा था कि वह अगले दिन अपना पहचान पत्र उपलब्ध करा देगा. सिंह 13 जून को जब अख्तर का पहचान पत्र लेने कमरे में गए तो दरवाजे पर ताला लगा देखकर लौट आए. अगले दिन वह फिर गए.
Read also : अब ऑनलाइन फ्रॉड से मिलेगी सुरक्षा, Google ले आया ये कमाल का टूल, जानें कैसे करेगा काम
मकान मालिक की शिकायत के बाद थाने में FIR दर्ज
इस बार सिंह को कमरे से दुर्गंध आती हुई महसूस हुई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में सबा का शव बरामद किया. मकान मालिक की शिकायत के बाद सेक्टर 37 पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई.
पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक टीम बिहार भेजी और सोमवार को अख्तर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह एक दिहाड़ी मजदूर है और सबा उसके (अख्तर) भाई की मौत के बाद से उसके साथ रह रही थी. हाल ही में दोनों सबा की बेटी के साथ गुरु ग्राम आये थे.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ और आरोपी ने गुस्से में आकर सबा का गला घोंटकर और उसके गले पर पैर रखकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आगे की जांच जारी है.