दिल्ली में कैसे काम करेगा नया ईडब्ल्यूएस सिस्टम? शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कर दिया खुलासा ?
देश की शिक्षा नीति से लेकर एजुकेशन सिस्टम से जुड़े तमाम मसलों पर चर्चा के लिए एबीपी न्यूज ने सोमवार (9 जून) को एबीपी स्मार्ट एजुकेशन कॉन्क्लेव आयोजित किया. इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से लेकर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद तक शामिल हुए. कार्यक्रम में आशीष सूद ने दिल्ली की नई ईडब्ल्यूएस पॉलिसी पर चर्चा की. साथ ही, केजरीवाल सरकार की शिक्षा नीति पर भी सवाल उठाए. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा?
आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली के एजुकेशन सिस्टम को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में 10 साल राज किया. उस दौरान दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की संख्या बढ़ी, जबकि सरकारी स्कूलों की संख्या कम हो गई. उन्होंने कहा कि ऐसा तब है, जब केजरीवाल अपनी सरकार की शिक्षा नीति को दुनिया में सबसे बेहतर बताते थे.
नए ईडब्ल्यूएस सिस्टम पर कही यह बात
आशीष सूद ने दिल्ली में नए ईडब्ल्यूएस सिस्टम को लेकर कहा कि हम EWS प्रणाली में पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हैं. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हर एहतियात बरती है कि उचित प्रक्रिया के माध्यम से सही उम्मीदवार को ही चुना जाए. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में बिजली की कीमतों को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि डीआरसी तय करेगी कि बिजली बिल बढ़ाए जाएंगे या नहीं.
कार्यक्रम में ये स्पीकर्स भी हुए शामिल
एबीपी न्यूज के एबीपी स्मार्ट एजुकेशन कॉनक्लेव में शिक्षा राज्य मंत्री सुकांता मजूमदार, Innov8 के डॉ. रितेश मलिक, एडम्स यूनिवर्सिटी के डॉ. समित राय, नेक्स्ट एजुकेशन के व्यास देव रल्हान, अड्डा247 के अनिल नागर समेत तमाम एजुकेशन एक्सपर्ट्स शामिल हुए. उन्होंने देश की शिक्षा नीति और एजुकेशन सिस्टम से जुड़े तमाम मसलों पर चर्चा की. साथ ही, बताया कि सरकार की शिक्षा नीति से बच्चों का भविष्य कैसे उज्ज्वल होगा.