कौन हैं कैप्टन सुमीत सभरवाल जो उड़ा रहे थे एयर इंडिया का विमान
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन एयरपोर्ट के पास ही प्लेन क्रैश हो गया. मौजूदा जानकारी के मुताबिक प्लेन में करीब 242 लोग सवार थे. इस हादसे को लेकर एयर इंडिया ने बयान जारी किया है. एयर इंडिया ने मौजूदा हालात को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
प्लेन क्रैश के मामले पर एयर इंडिया का बयान आया है. एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट शेयर करके कहा, ''अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस समय ज्यादा जानकारी का पता लगा रहे हैं और एयर इंडिया डॉट कॉम पर जल्द से जल्द शेयर करेंगे.''
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से की बात
अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश की घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तत्काल बचाव और राहत कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायल यात्रियों को तुरंत उपचार मुहैया कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से बातचीत की है. उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के फ्लाइट में सवार होने की खबर
एयर इंडिया की फ्लाइट में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे. मौजूदा जानकारी के मुताबिक गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी फ्लाइट में सवार थे. मौके पर तमाम फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. एयरपोर्ट के करीब कई एंबुलेंस भी पहुंची हैं. अभी तक 50 से ज्यादा एंबलेंस अस्पताल पहुंच चुकी हैं.