पंजाब सरकार मछली पालन को लाभप्रद व्यवसाय बनाने के लिए निरंतर सरगर्म: गुरमीत सिंह खुड्डियां

पंजाब सरकार मछली पालन को लाभप्रद व्यवसाय बनाने के लिए निरंतर सरगर्म: गुरमीत सिंह खुड्डियां

चंडीगढ़, 21 नवंबर

हर साल 21 नवंबर को विश्व स्तर पर मनाए जाने वाले विश्व मछली पालन दिवस के अवसर पर पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास एवं मछली पालन मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने प्रदेश में मछली पालन के क्षेत्र में हुई शानदार प्रगति और इसे और अधिक टिकाऊ एवं लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा उठाए जा रहे सरगर्म कदमों की जानकारी दी।

इस क्षेत्र में प्रदेश की प्रगति का ब्यौरा देते हुए श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि पंजाब के मछली पालन क्षेत्र में शानदार विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मछली पालन के अंतर्गत रकबा 43,685 एकड़ में फैला हुआ है, जिससे सालाना लगभग दो लाख मीट्रिक टन से अधिक मछली का उत्पादन हो रहा है। साथ ही झींगा पालन में भी प्रदेश की अनूठी पहल के शानदार परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 1,034 एकड़ सेम प्रभावित भूमि का उपयोग लगभग 2,759 मीट्रिक टन झींगा उत्पादन के लिए किया जा रहा है, जो प्रदेश की टिकाऊ जल-कृषि गतिविधियों की क्षमता को दर्शाता है और राज्य की अर्थव्यवस्था के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

इस प्रगति को और तेज करने के लिए पंजाब ने किसानों को किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाला मछली बीज उपलब्ध कराने के लिए 16 सरकारी मछली बीज फार्म स्थापित किए हैं।

इसी तरह प्रदेश सरकार पी.एम.एम.एस.वाई. योजना को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रही है, जिसके तहत विभिन्न परियोजनाओं के लिए 40 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि पी.एम.एम.एस.वाई. के माध्यम से मछली पालन विभाग ने पहले ही 683 लाभार्थियों को 31.04 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में प्रदान कर दिए हैं। यह वित्तीय सहायता मछली और झींगा पालने के लिये नए तालाबों, रीसर्कुलेटिंग एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस), बायोफ्लॉक यूनिट, फिश फीड मिलों तथा मछली एवं मछली उत्पादों की ढुलाई के लिए वाहनों सहित कई तरह की पहलकदमियों को कवर करती है।

विश्व मछली पालन दिवस पर मछली एवं झींगा पालकों तथा अन्य भागीदारों को बधाई देते हुए श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने इस संबंध में उत्पादन बढ़ाने के लिए सभी किसानों से सक्रिय रूप से कार्य करते रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस व्यवसाय को प्रोत्साहन देने और अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों की खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मछली पालन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार इस क्षेत्र के टिकाऊ विकास और किसानों की खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए पंजाब के जल संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि मछली पालन विभाग मजबूत आधारभूत संरचना विकसित करने और मछली उत्पादन बढ़ाने, अनुपजाऊ/बंजर भूमि को समृद्ध आर्थिक संपत्तियों में बदलने पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर रहा है।

इस अवसर पर पशुपालन, मछली पालन एवं डेयरी विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री राहुल भंडारी ने भी मछली एवं झींगा पालकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि विभाग ने इस साल 31 अक्टूबर को रोहू मछली को ‘राज्य मछली’ घोषित किया है। उन्होंने निचले इलाकों में मछली तालाबों के निर्माण तथा पुराने निजी तालाबों के नवीनीकरण के लिए पंजाब मछली पालन विकास बोर्ड की नई योजना पर भी प्रकाश डाला।