जसवीर सिंह गढ़ी न्यूज़ीलैंड दौरे से लौटे

जसवीर सिंह गढ़ी न्यूज़ीलैंड दौरे से लौटे

चंडीगढ़, 29 जुलाई:


पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह गढ़ी अपना 27 दिन का न्यूज़ीलैंड दौरा पूरा कर आज स्वदेश लौट आए हैं।

सरदार गढ़ी 30 जुलाई 2025 को पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर 1, चंडीगढ़ में आम लोगों की शिकायतें सुनेंगे।

अपनी न्यूज़ीलैंड दौरे के दौरान उन्होंने ऑकलैंड और हैमिल्टन सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया और वहां बसे पंजाबी समुदाय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने न्यूज़ीलैंड की नेशनल पार्टी के सांसद कैमरून ब्राउन और विपक्ष के वरिष्ठ सांसद फिल टिपफोर्ड से विशेष रूप से मुलाकात कर पंजाबी समुदाय की समस्याएं साझा कीं।