श्रीनगर से शुरू हुए शहीदी दिवस को समर्पित विशाल नगर कीर्तन का श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस एवं हरभजन सिंह ई.टी.ओ. द्वारा पुष्पवर्षा के साथ स्वागत

श्रीनगर से शुरू हुए शहीदी दिवस को समर्पित विशाल नगर कीर्तन का श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस एवं हरभजन सिंह ई.टी.ओ. द्वारा पुष्पवर्षा के साथ स्वागत

*श्री आनंदपुर साहिब/चंडीगढ़, 23 नवंबर:*

हिंद की चादर, धर्म के रक्षक नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित, 19 नवंबर को श्रीनगर के गुरुद्वारा पातशाही छेवीं से पूरे खालसाई जाहो-जलाल के साथ शुरू हुआ विशाल नगर कीर्तन आज श्री आनंदपुर साहिब पहुंचकर संपन्न हुआ।

श्री आनंदपुर साहिब में इस नगर कीर्तन के पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस एवं हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

फूलों से सजी सुंदर पालकी साहिब में सुशोभित जुगो-जुग अटल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया तथा पांच प्यारे और निशान साहिब की अगुवाई में सजे इस नगर कीर्तन का खालसे की जन्मभूमि श्री आनंदपुर साहिब में पहुंचने पर रूपनगर जिला प्रशासन एवं संगत ने भी भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस एवं हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने नगर कीर्तन में शामिल पांच प्यारे साहिबान एवं पांच निशानची साहिबान को सिरोपा भेंट किए।

नगर कीर्तन के तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने के बाद कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस एवं हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के स्वरूप को पूर्ण सम्मान के साथ गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब में सुशोभित किया।

श्रीनगर से श्री आनंदपुर साहिब आने वाले इस नगर कीर्तन में संत बाबा सेवा सिंह रामपुर खेड़े वाले, भूपिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, दविंदर सिंह, बहादर सिंह सहित अन्य जत्थेबंदियों एवं संस्थाओं ने पूर्ण सहयोग दिया।

भाई बचित्तर सिंह गतका अखाड़ा हठूर के युवाओं ने उस्ताद हरप्रीत सिंह की देखरेख में 544 किलोमीटर लंबे मार्ग पर गतके के जौहर दिखाए। तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने के मौके पर गतका अखाड़े के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी तरना दल के मुखी बाबा सिंह साहिब बाबा गुरदेव सिंह ने भी इस नगर कीर्तन में बड़ी सेवा निभाई।

इस नगर कीर्तन के मार्ग में पड़ने वाले गांवों और शहरों में संगतों ने जगह-जगह स्वागत किया। यह नगर कीर्तन 22 नवंबर 2025 को गुरुद्वारा श्री रामपुर खेड़ा से शुरू हुआ था, जिसे होशियारपुर तक 25 किलोमीटर का सफर तय करने में करीब 15 घंटे लग गए।

संगतों ने नगर कीर्तन के स्वागत में जगह-जगह लंगर लगाए।

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा संगत के पूर्ण सहयोग से 19 नवंबर को श्रीनगर से शुरू हुआ यह महान नगर कीर्तन जम्मू, पठानकोट, होशियारपुर, गढ़शंकर, झज्ज चौक होते हुए आज श्री आनंदपुर साहिब में संपन्न हुआ। 

Related Posts