डीसी ने नागरिकों से की अपील – घर बैठे या सेवा केंद्रों से पाएं माल और ट्रांसपोर्ट विभाग की सुविधाएं

डीसी ने नागरिकों से की अपील – घर बैठे या सेवा केंद्रों से पाएं माल और ट्रांसपोर्ट विभाग की सुविधाएं

पटियाला, 25 जुलाई:
पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने नागरिकों से अपील की है कि वे माल और परिवहन विभाग से जुड़ी सेवाएं घर बैठे डोर स्टेप डिलीवरी के ज़रिए या नजदीकी सेवा केंद्रों से प्राप्त करें।

डॉ. यादव ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बबनदीप सिंह वालिया, जिला माल अधिकारी, सिस्टम मैनेजर सुखमंदर सिंह, आईटी मैनेजर रोबिन सिंह और डीएम सेवा केंद्र प्रमुख गुरप्रीत सिंह के साथ इन सेवाओं के क्रियान्वयन का जायज़ा लिया और निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में चलाई जा रही इस विशेष पहल का अधिक से अधिक लाभ जनता तक पहुंचाया जाए।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अब ज़िले के नागरिक 1076 नंबर पर कॉल कर घर बैठे 26 विभागों की कुल 440 सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। इनमें ऑनलाइन फर्द से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस तक की सुविधाएं शामिल हैं, जो पारदर्शी और सहज रूप से उपलब्ध हैं।

माल विभाग की 34 सेवाएं जैसे फर्द लेना, विरासत या रजिस्ट्री इंतकाल, जमाबंदी में सुधार, रिपोर्ट दर्ज करवाना, डिजिटल जमाबंदी इत्यादि अब तहसील कार्यालय या पटवारी के पास जाने की आवश्यकता के बिना, घर बैठे 1076 के माध्यम से या जिले के 42 सेवा केंद्रों में से किसी एक में जाकर प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी दलाल से बचें और सीधी सेवा केंद्र से ही सुविधा लें।

इसी प्रकार, परिवहन विभाग की 30 सेवाएं जैसे वाहन आरसी में बदलाव, हाईर परचेज टर्मिनेशन, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, लर्नर लाइसेंस में पता या नाम परिवर्तन, ड्राइविंग लाइसेंस की नकल या नवीनीकरण, वाहन वर्ग परिवर्तन, कंडक्टर लाइसेंस आदि अब घर बैठे या सेवा केंद्रों से ही उपलब्ध हैं।

इसके अलावा आरसी से जुड़ी सेवाएं जैसे आरसी की कॉपी, पता बदलना, वाहन ट्रांसफर ऑफ ओनरशिप, मोबाइल नंबर अपडेट, फिटनेस सर्टिफिकेट की कॉपी और व्यावसायिक वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट आदि भी अब इन केंद्रों से प्राप्त की जा सकती हैं।

 

डॉ. यादव ने दोहराया कि इस सुविधा का अधिकतम लाभ लें और सरकारी पारदर्शी माध्यमों से ही सेवाएं प्राप्त करें।