तस्वीरें लेने पहुंचा, हाथी ने पैरों से कुचलकर मारा डाला : हाथी ने सूड से उठाकर जमीन पर पटका।
कोडरमा में बुधवार को हाथी के हमले में एक युवक की मौत हो गई। युवक हाथी की तस्वीर लेने के लिए उसके पास पहुंच गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और युवक जमीन पर गिर गया। इसी बीच हाथी ने युवक को सूड से उठाकर कई बार जमीन पर पटक दिया फिर पैरों से कुचल कर मार डाला।
सुबह में हाथियों ने दो लोगों की बाइक को नुकसान पहुंचाया था
घटना मरकच्चो प्रखंड के बेलाडीह गांव की है। मृतक युवक की पहचान सद्दाम अंसारी (29) के रूप में की गई है। दरअसल, हाथियों का झुंड रात से ही चोपनाडीह के ग्रामीण इलाकों में घूम रहा था। सुबह में हाथियों ने दो लोगों की बाइक को नुकसान पहुंचाया था।
इसकी सूचना गांव में मिलने के बाद सद्दाम कुछ युवकों के साथ हाथी की तस्वीरें लेने निकला। हाथी ने उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया।
इससे अन्य युवक भाग निकले पर सद्दाम का पैर फिसल गया और वह वहीं गिर गया। हाथी ने उसे सूंड में उठाकर कई बार जमीन पर पटका और फिर पैरों तले कुचल दिया। इस हमले में सद्दाम की आंतें बाहर निकल गईं।
रिम्स ले जाते वक्त सद्दाम की हुई मौत
मौके पर जुटे ग्रामीणों के प्रयास से हाथी को वहां से भगाया गया। घायल सद्दाम को पहले कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स जाने के दौरान सद्दाम ने दम तोड़ दिया। जयनगर प्रखंड में इससे पहले हाथी चार लोगों की जान ले चुके हैं।
जौनपुर में हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, ग्रामीणों मे दहशत
बताते चलें कि डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत जौनपुर पंचायत के ग्राम बहादुरपुर में मंगलवार रात में भी हाथियों ने उत्पात मचा रखा था। इस कारण से ग्रामीण दहशत में हैं। लोग भय के चलते रात भर सो नहीं पाए।
महेंद्र पंडित और महावीर पंडित के केले के बागान को काफी नुकसान पहुंचाया और खेत में तार से किए गए घेराव को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, प्रदीप पंडित के ईंट्ट की बाउंड्री वॉल को हाथियों द्वारा तोड़ कर खेत मे प्रवेश कर आम बगवानी को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया।
Read also : जालंधर में सरदार फौजा सिंह की अंतिम अरदास : नेताओं-श्रद्धालुओं समेत अमृतपाल के पिता भी पहुंचे।


