डिप्टी कमिश्नर ने बाढ़ सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा हेतु छोटी व बड़ी नदी का किया दौरा
पटियाला, 24 जून:
डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने आज पटियाला की छोटी और बड़ी नदी का दौरा कर ड्रेनेज विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभाग के सुपरवाइजिंग इंजीनियर रजिंदर घई, कार्यकारी इंजीनियर प्रथम गंभीर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
डॉ. यादव ने बताया कि जिला प्रशासन मौसम की स्थिति और नदियों के जलस्तर पर निरंतर निगरानी रख रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि जिले में वर्तमान में कोई भी घबराने योग्य स्थिति नहीं है।
उन्होंने बताया कि बाढ़ की रोकथाम के लिए संबंधित विभागों को चार माह पूर्व ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके थे। ड्रेनेज विभाग ने ड्रोन के माध्यम से नदियों के संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां गहन सफाई का कार्य किया है। साथ ही, पूरी नदी की सफाई का काम भी तेजी से जारी है।
डॉ. यादव ने बताया कि विभाग पिछले तीन महीनों से लगातार बाढ़ सुरक्षा के तहत तैयारियों में जुटा है और आमजन से प्राप्त फीडबैक के आधार पर भी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। ड्रेनेज विभाग के पास सभी आवश्यक स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी उपलब्ध है, और आज अतिरिक्त मशीनरी भी प्राप्त हो गई है, जिसे तुरंत तैनात किया जा रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नदियों में जलकुंभी जैसी वनस्पति का बहाव पीछे चल रहे सफाई कार्यों के कारण है, और जैसे-जैसे पीछे का कार्य पूरा होता जा रहा है, आगे की सफाई भी सुनिश्चित की जा रही है।
डॉ. प्रीति यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन बरसात के मौसम में नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं आने देगा। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।


