आर. जे. क्रिएटर्स वखरा स्वैग एवं सिटी ग्रुप एचडीसीए के साथ मिलकर होशियारपुर को सेहतमंद करेंगे

आर. जे. क्रिएटर्स वखरा स्वैग एवं सिटी ग्रुप एचडीसीए के साथ मिलकर होशियारपुर को सेहतमंद करेंगे

आर. जे. क्रिएटर्स बखरा स्वैग दिसंबर महीने में होशियारपुर के विकास के लिए एक यूनिक बिजनेस एग्जिबिशन का आयोजन कर रहा है। वही कंपनी द्वारा सिटी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन जालंधर तथा सिटी ग्रुप सिटी होशियारपुर और जिला प्रशासन के साथ मिलकर 30 नवंबर को होशियारपुर को होशियारपुर में खेलों और योग द्वारा सेहतमंद होशियारपुर का संदेश देने के लिए एक अनूठा प्रयास किया गया है सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक वीकेंड ऑफ "वैलनेस नाम का एक भव्य योजन किया“ जा रहा है। जिसमें सांसद डॉ राजकुमार, विधायक ब्रह्म शंकर  जिंपा, डॉ. इशांक, मेयर सुरेंद्र कुमार, जिलाधीश आशिका जैन, जिला पुलिस प्रमुख संदीप कुमार मलिक, एसपी हेडक्वार्टर नवनीत कौर अतिरिक्त जिलाधीश निकाश कुमार  विशेष तौर पर शामिल होंगे

 इस इवेंट की तैयारी में संबंधी आर जे
 क्रिएटर की तरफ से डा.पंकज शिव रेनू कंवर तथा सीटी यूनिवर्सिटी से डायरेक्टर डॉक्टर अनुराग शर्मा और दो डॉक्टर गगनदीप डीन और स्टूडेंट वेलफेयर ने जिलाधीश आशिका जैन तथा जिला पुलिस प्रमुख संदीप कुमार मलिक के साथ आयोजन संबंधी विशेष बैठक की. आर जे क्रिएटर की तरफ से रेनू कंवर ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक रेलवे मंडी ग्राउंड में वीकेंड ऑफ “वैलनेस” प्रोग्राम के तहत जुंबा मार्शल आर्ट, योग क्रिकेट तथा सेहत  संबंधी सभी प्रकार के टूल जो हमें फिट रखने में सहायक होते हैं वहां पर दर्शाए जाएंगे. विभिन्न स्कूली छात्र क्रिकेट हॉकी एसोसिएशन के खिलाड़ी, कोच पदाधिकारी ,प्रशासन से जुड़े कर्मचारी.
, अधिकारी अध्यापक गण, जिले के गण मान्य व्यक्ति, इसमें भाग लेंगे इसमें भाग लेंगे. लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को सीटी ग्रुप की तरफ से मेडल तथा सर्टिफिकेट भेंट किए जाएंगे प्रोग्राम में सिटी ग्रुप की तरफ से वाइस अध्यक्ष, हरप्रीत डायरेक्टर अनुराग ,
 डॉक्टर पंकज शिव अध्यक्ष टूर्नामेंट समिति एचडीसीए ने बताया कि इसके बाद 9:00 बजे से नसों के विरुद्ध मुहिम के तहत एक शहीद भगत सिंह यादकारी क्रिकेट लीग का आयोजन होगा जिसमें जिलाधीश एकादश एस एसपी एकादश कॉरपोरेशन  तथा सोनालिका 11 की टीम में भाग लेंगे, जिनकी कप्तानी जिलाधीश मैडम आशिका जैन तथा एस एसएसपी संदीप मलिक एवं सोनालिका के सहायक उपाध्यक्ष अतुल शर्मा, जॉइंट कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवारी, करेंगे इन टीमों में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं खिलाड़ी भाग लेंगे
.इस इवेंट में livasa अस्पताल भांगड़ा ग्रुप, गतका पंजाबी लिबास, नीलम ज्वेलर्स, रुद्रा क्रिएशन, gm विशेष तौर पर स्पॉन्सर्ड के तौर पर भाग लेंगे उन्होंने इस कार्य में सहयोग देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया एचडीसीए  व पीसीए मोहाली की अध्यक्षता में होने वाली क्रिकेट लीग के आयोजन के लिए एचडीसीए प्रधान डॉक्टर दलजीत सिंह एवं सचिव रमन घई , सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों का विशेष धन्यवाद किया