गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अलख जगा रही है ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’: डा. राज कुमार चब्बेवाल

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की अलख जगा रही है ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’: डा. राज कुमार चब्बेवाल

होशियारपुर, 14 मई: सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने आज गांव जट्टपुर और चगरां के सरकारी स्कूलों में पंजाब शिक्षा क्रांति’ अभियान के अंतर्गत 26.34 लाख रुपए की लागत से निर्मित तीन आधुनिक कक्षाओं और चारदीवारी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा को प्राथमिकता दे रही हैजिससे सरकारी स्कूलों की आधारभूत संरचना मजबूत हो रही है और विद्यार्थियों को बेहतरसुरक्षित एवं आधुनिक शैक्षिक माहौल प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ हैजिससे अब इन स्कूलों में दाखिले के लिए प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। उन्होंने डा. भीमराव अंबेडकर के शिक्षा संबंधी विचारों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करता है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की शक्ति प्रदान करता है। शिक्षा वह शस्त्र है जिससे हम दुनिया को बदल सकते हैं।

सांसद ने बताया कि पंजाब सरकार के प्रयासों से हाल ही में 5994 शिक्षकों की भर्ती की गई हैजिनमें से 700 शिक्षक जिला होशियारपुर में नियुक्त हुए हैं। खास बात यह है कि इनमें से 120 से अधिक शिक्षक चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में तैनात हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा आरक्षित किया हैजिससे इन सेवाओं की गुणवत्ता में और अधिक सुधार होगा।

सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार की इस पहल से प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता निरंतर बेहतर हो रही है और सरकारी स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंक्योंकि यही एकमात्र साधन है जिससे समाज को समृद्ध और समान बनाया जा सकता है। उन्होंने गांव वासियों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं।

इस उद्घाटन समारोह में सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश चौबे प्रिंसिपल करण शर्मा, जिला स्मार्ट क्लासरूम कोऑर्डिनेटर सतीश कुमारजिला कोऑर्डिनेटर रजनीश कुमार गुलियानी, मीनाक्षी वशिष्ट, नीलम, रजनी, अंकुर शर्मा, सरजू सूरी, राजेश कपूर, बलविंदर कुमार, बलदेव सिंहपूर्व सरपंच प्रेम कुमारअनुराधा सरपंच न्यू जट्टपुरगुरमीत सिंहसरपंच कुलविंदर कौरसहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Tags: