कम नींद लेने की है आदत तो सांसों को हो जाएगी इतनी दिक्कत, ये बीमारियां बॉडी में बना लेंगी अपना 'घर'
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सबसे ज्यादा जिस चीज की कुर्बानी देते हैं, वह है नींद. देर रात तक मोबाइल चलाना, काम का दबाव, सोशल मीडिया या तनाव. ये सब हमारी नींद का सबसे बड़ा दुश्मन बन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींद की कमी सिर्फ थकान ही नहीं, बल्कि कई गंभीर बीमारियों की जड़ है? मेडिकल रिसर्च बताती है कि पर्याप्त नींद न लेने वाले लोगों में हार्ट अटैक, डायबिटीज, मोटापा और मानसिक रोगों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. आइए जानते हैं, नींद और बीमारियों का क्या है गहरा रिश्ता?
नींद क्यों जरूरी है?
जब हम सोते हैं, तो शरीर रिपेयर और रिकवरी का काम करता है. दिमाग दिनभर की जानकारी को प्रोसेस करता है, मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं और हार्मोन संतुलन में आते हैं. American Academy of Sleep Medicine के अनुसार, एक वयस्क व्यक्ति को रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की नींद लेनी चाहिए.
नींद की कमी से होने वाली बीमारियां
Journal of Clinical Sleep Medicine में प्रकाशित शोध के अनुसार, नींद की कमी कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ा देती है:
हाई ब्लड प्रेशर: कम नींद से ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है.
दिल की बीमारियां: रिसर्च बताती है कि जिन लोगों को कम नींद मिलती है, उनमें हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है.
डायबिटीज: नींद की कमी से शरीर में इंसुलिन का असर कम हो जाता है, जिससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है.
मोटापा: कम सोने से भूख बढ़ाने वाले हार्मोन (घ्रेलिन) ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं, जिससे वजन बढ़ सकता है.
डिप्रेशन और चिंता: नींद की कमी से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है.
कितनी नींद जरूरी है?
रिसर्च के मुताबिक, वयस्क (18-60 साल) – 7-8 घंटे, बच्चे – 9-12 घंटे, टीनेजर्स – 8-10 घंटे कम से कम नींद लेना जरूरी है वरना उनको तमाम तरह की दिक्कतें होने लगती हैं. अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो आपके लाइफस्टाइल पर इसका गहरा असर पड़ता है. आप कोई काम कर रहे हैं , तो उसमें आपका ध्यान नहीं लगता है.
अच्छी नींद के लिए टिप्स
- सोने और उठने का समय फिक्स करें.
- सोने से पहले मोबाइल और टीवी से दूरी बनाएं.
- कमरे का माहौल शांत और आरामदायक रखें.
- कैफीन और स्मोकिंग से बचें, खासकर शाम के समय.
नींद सिर्फ आराम का नाम नहीं है, यह हमारे शरीर और दिमाग की सेहत के लिए बेहद जरूरी है. नींद की कमी को हल्के में न लें क्योंकि यह गंभीर बीमारियों की शुरुआत हो सकती है. इसलिए समय पर सोना और पर्याप्त नींद लेना सेहतमंद जिंदगी के लिए जरूरी है.
Read also : आरजू के साथ अपनी मर्जी से भागी हूं':किडनैपिंग का वीडियो आया था सामने, लड़की बोली- मां-पिता ने झूठ बोला


