आरजू के साथ अपनी मर्जी से भागी हूं':किडनैपिंग का वीडियो आया था सामने, लड़की बोली- मां-पिता ने झूठ बोला
दरभंगा में 2 दिन पहले एक 16 साल की लड़की का अपहरण हुआ। अपहरण का वीडियो बुधवार को सामने आया। अब गुरुवार को नाबालिग का नया वीडियो सामने आया है। इसमें वो कहती हुई नजर आ रही है कि मैं अपनी मर्जी से भागी हूं। मेरे मां-पिता जो कह रहे हैं, वो गलत है। वो झूठ कह रहे हैं।
वीडियो में लड़की बता रही है कि मैं इसी के साथ रहूंगी। इसके साथ शादी भी करूंगी। इसके बाद लड़का आरजू लड़की के कान में कुछ कहता हुआ नजर आ रहा है। फिर लड़की कहती है कि जो गलत मैसेज है, वो सब उड़ा दो।
एक वीडियो में लड़की अकेले दिखाई दे रही है, जबकि दूसरे में वह आरोपी आरजू के साथ है। दोनों मैं वो यही कह रही है कि उसके माता पिता गलत है और वो मर्जी से लड़के के साथ आई है।
लड़की के मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र
वीडियो में लड़की के मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र भी नजर आ रहा है। परिजनों के अपहरण का केस करने के बाद आरोपी अरेस्ट हो चुका है। 17 घंटे के अंदर पुलिस ने लड़की को बरामद भी कर लिया।
फिलहाल, लड़की पुलिस अभिरक्षा में अलीनगर थाना में है। जबकि आरोपी युवक मोहम्मद हीफजूर रहमान उर्फ आरजू को बहेड़ा थाना में रखा गया है। युवक का असली नाम "हिफजुर रहमान उर्फ आरजू" है। आरजू का चाचा गांव का सरपंच भी है।
मारपीट के मामले में आरजू जा चुका है जेल
आरोपी आरजू पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। अलीनगर थाना क्षेत्र में उसके खिलाफ मामले लंबित हैं। जिनमें कांड संख्या 15/16, 109/20, 111/20, 75/25, 93/25, 128/25 शामिल हैं। वह पहले मारपीट के मामले में जेल जा चुका है।
बता दें कि पहले 28 जुलाई को पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ परेशान करने का मामला भी दर्ज कराया था। इसमें लड़की ने कहा था कि 27 जुलाई को दिन के करीब 10 बजे वह अपनी दुकान पर बैठी थी, तभी आरोपी आरजू दुकान पर आया और दूध मांगा। जब उसे बताया गया कि दूध नहीं है तो वह गाली-गलौज करने लगा।
2000 लेकर भागने का था आरोप
दुकान के अंदर घुसकर उसके साथ अभद्रता करते हुए कपड़े फाड़ दिए, गला पकड़कर जबरदस्ती घसीटा और दुकान में रखा नकद 2000 लेकर धमकाते हुए चला गया।
जान से मारने की दी धमकी
परिजनों का आरोप है कि दुकान में रखे दो फ्रीजर को चाकू से काटकर नुकसान पहुंचाया गया है। ₹60,000 से अधिक की क्षति पहुंचाई। फिर बदमाश पिस्तौल लेकर पीड़िता के घर पहुंचा और दूसरी बहन के साथ भी बदसलूकी की।
जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। परिजनों का कहना है कि आरोपी आरजू पहले भी छत पर पथराव कर चुका है।
परिवार को सुरक्षा देने की मांग
परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने वरीय पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से मांग की है कि आरोपी आरजू व उसके सहयोगियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो। साथ ही, पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाए।
थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल जांच कराया जाएगा। उसका 164 के तहत बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेप की पुष्टि होती है, तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
फिलहाल, मामला पुलिस और न्यायालय की निगरानी में है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर अफवाहें न फैलाएं और कानून को अपना काम करने दें।


