अपनी ही पार्टी से नराज़ हुए मंत्री अनिल विज्ज ! बोले ' जब से सैनी साब CM बने है उड़न खटोले पर घूम रहे

Haryana  के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं। विज दो टूक कह चुके हैं कि वे अब ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। इसके पीछे की वजह बताते हुए विज ने कहा कि इस मीटिंग में उनके दिए आदेश लागू नहीं किए जाते। उन्होंने यहां तक चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ी तो वे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तरह अनशन करने को भी तैयार हैं। विज को शुक्रवार को सिरसा और कैथल में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल होना था। उससे पहले उनका यह बयान आया है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे इस मीटिंग से दूरी बना सकते हैं।

हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर सीधे हमला बोला है। विज ने कहा है कि नायब सैनी जब से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से उड़न खटोले पर हैं। ये सिर्फ उनकी नहीं बल्कि सभी MLA और मंत्रियों की आवाज है। विज बोले, चुनाव के दौरान उन्हें किसी बड़े नेता ने हराने की कोशिश की और उन पर हमला हुआ। आज सरकार बने 100 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

GhkvgpvbMAAnZXk

प्रदेश के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज अंबाला से कुछ अधिकारियों का तबादला कराना चाहते हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद कहा था कि कुछ अधिकारी उन्हें हरवाना चाहते थे। इसके बाद विज ने तबादले के लिए कहा था। इनमें आईएएस और आईपीएस स्तर के अधिकारी भी हैं।

Read Also : महाकुंभ में हुई भगदड़ के मामले में बोले अखिलेश यादव " आंकड़े छिपाना अपराध

हाल ही में कैबिनेट की बैठक में भी विज ने इस मामले को रखा था। यहां सीएमओ के एक सीनियर अधिकारी को लेकर गरमा-गरमी भी हो गई थी। विज बैठक में उठ गए थे। तब से यह मामला बढ़ता जा रहा है।

Related Posts