अमिताभ बचन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड , कई बॉलीवुड स्टारो को छोड़ा पीछे
अमिताभ बच्चन ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए भारत के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बनकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. अमिताभ ने शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है. इस साल उनकी कुल कमाई 350 करोड़ रुपए तक पहुंच गई, जिसकी वजह से उन्होंने 120 करोड़ रुपए का टैक्स दिया. पिंकविला के अनुसार, अमिचाताभ की आय कई स्रोतों से होती है, जिसमें फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शामिल हैं.
अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को पिछले 2 दशकों से होस्ट कर रहे हैं. पिछले साल, उन्होंने 71 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया था. सूत्रों ने पिंकविला को बताया, “भारतीय सिनेमा की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों में अभिनय करने से लेकर प्रमुख ब्रांडों के लिए शीर्ष पसंद बनने तक, अमिताभ हमेशा मांग में रहने वाले अभिनेता हैं. इन सबके जरिए अमिताभ बच्चन की कमाई 350 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जिससे वे फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पर्सनल इनकम करने वालों में से एक बन गए हैं.”
Read more;युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान में जुड़ने लगी समाज सेवी संस्थाएं.jpg)
अमिताभ बच्चन ने हमेशा समय पर अपने टैक्स का भुगतान किया है. इस साल भी, अमिताभ बच्चन ने ₹350 करोड़ की कमाई पर ₹120 करोड़ का कर भुगतान किया. उनका अंतिम ए़डवांस टैक्स इंस्टॉलमेंट 52.5 करोड़ रुपए है, जो 15 मार्च, 2025 को भरा गया.
Related Posts
Advertisement
