Laughter Chefs S2 के सेमी फिनाले में स्पेशल गेस्ट होंगी दिव्यांका त्रिपाठी-श्रद्धा आर्या, शो में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का!

Laughter Chefs S2 के सेमी फिनाले में स्पेशल गेस्ट होंगी दिव्यांका त्रिपाठी-श्रद्धा आर्या, शो में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का!

फेमस कुकिंग और कॉमेडी की मिली जुली फैमिली एंटरटेनमेंट शो लाफ्टर शेफ्स का दूसरा सीजन अब अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच गया है. फैमिली एंटरटेनिंग से भरा ये शो शुरुआत से ही ऑडियन्स को एंटरटेन करते आ रहा है. देखते ही देखते अब ये शो अपने फाइनल तक पहुंच गया है. इस शो के फाइनल एपिसोड की शूटिंग शुरू हो गई है. शो के इस स्पेशल मोमेंट पर टेलीविजन इंडस्ट्री की दो बड़ी और खूबसूरत हसीनाएं स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगी जो अपने अदाओं से शो पर ग्लैमरस का तड़का लगाते हुए दिखेंगी. 

दिव्यांका त्रिपाठी और श्रद्धा आर्या सेमी फिनाले पर लगाएंगी ग्लैमरस का तड़का

 

लाफ्टर शेफ का दूसरा सीजन अब अपने आखिरी स्टेज पर पहुंच चुका है. शो के सेमी फिनाले की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं शो से खबर आ रही है कि सेमी फिनाले के दौरान टेलीविजन इंडस्ट्री की दो ग्लैमरस एक्ट्रेस शो के सेमी फिनाले में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगी.

दिव्यांका त्रिपाठी और श्रद्धा आर्या को शो में बुलाया गया है. ये है मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस दिव्यांका ने और कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा ने सीरियल में अपने रोल से घरों तक अपनी पहचान बनाई हैं. इन दोनों हसिनाओं के सेमी फिनाले पर मौजूदगी से शो में ग्लैमरस से लेकर एंटरटेनिंग का तड़का लग जाएगा. फैंस अपने इन एक्ट्रेसेस को शो में देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड भी हैं. 

कुकिंग और कॉमेडी का संगम है ये शो

लाफ्टर शेफ एक ऐसा शो है जिसमें कोई प्रोफेशनल शेफ नहीं बल्कि इंडस्ट्री के जाने माने और चहीते सेलिब्रिटी खाना बनाते हुए नजर आते हैं. लाफ्टर शेफ के पहले सीजन ने ऑडियन्स को काफी ज्यादा एंटरटेन किया था और उनके दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली. वहीं सीजन के दूसरे सीजन में एंटरटेन का लेवल और भी बढ़ गया. इस बार शो में टीवी इंडस्ट्री के कई फेमस चेहरे जैसे भारती सिंह के अलावा कृष्णा अभिषेक, अंकिता लोखंडे, रुबिना दिलैक, एल्विश यादव, करण कुंद्रा जैसे सितारे भी शो के हिस्सा बने. शो में सभी कंटेस्टेंट्स ना सिर्फ अपने कुकिंग स्किल बल्कि कॉमेडी चैलेंजेस और मजेदार टास्क में बढ़-चढ़कर पार्ट लिया.