पंजाब सरकार का बड़ा फैसला! अब e-KYC पूरा किए बिना नहीं मिलेगा राशन

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला! अब e-KYC पूरा किए बिना नहीं मिलेगा राशन

पंजाब के सरकारी डिपुओं से राशन लेने वाले लोगों को अब 31 मार्च तक हर हाल में अपना ई-केवाईसी करवाना होगा। अन्यथा उन्हें इसके बाद राशन मिलने में दिक्कत आ सकती है। यह प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) 2013 के तहत चल रही है। पंजाब के खाद्य आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि ई-केवाईसी करवाने के लिए किसी अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं है।

उन्हें जिस डिपो से राशन मिलता है, वहीं जाकर अपना केवाईसी करवाना होगा। साथ ही इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया जाता। अगर कोई व्यक्ति इस काम के लिए पैसे मांगता है तो तुरंत विभाग को सूचित किया जाए, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

पंजाब के 1.55 करोड़ लोगों को सरकारी डिपुओं से सब्सिडी पर राशन मिलता है। इनमें से 1.17 करोड़ यानी 75 फीसदी लोगों ने ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है। बाकी लोगों को भी जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए। सरकार ने क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी इस संबंध में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने की अपील की है, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

download (8)

Read Also : एजीटीएफ और गैंगस्टरों के बीच संघर्ष! जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल

विभाग के उपनिदेशक को अपने अधीन क्षेत्र में राशन वितरण के समय डिपो पर जाना होगा। जितने डिपो संभव होंगे, उन्हें कवर किया जाएगा। इसके पीछे प्रयास यह है कि एक तरफ इससे लोगों का विभाग पर भरोसा बढ़ेगा।