लुधियाना में 7 महीने की बच्ची लापता:सो रहा था परिवार, मां की आंख खुली तो मचाया शोर, बाल्टियां लेकर जाते दिखे 3 संदिग्ध

लुधियाना में 7 महीने की बच्ची लापता:सो रहा था परिवार, मां की आंख खुली तो मचाया शोर, बाल्टियां लेकर जाते दिखे 3 संदिग्ध

पंजाब के लुधियाना में न्यू करतार नगर इलाके में 7 महीने की बच्ची को अज्ञात व्यक्ति उठा कर ले गया। बच्ची का अभी तक कुछ अता-पता नहीं चला। ये घटना बीती रात करीब 12 बजे के बाद की है। बच्ची अपनी मां के साथ बेड पर सो रही थी।

आज सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब घर की बड़ी बेटी पीहू बेड से नीचे गिरी तो वह रोने लगी। रोने की आवाज सुनकर मां मीत कौर की आंख खुली तो उसने बेटी दिव्यांशी बेड पर नहीं थी। उसने तुरंत शोर मचाया और बाकी पारिवारिक सदस्यों को इक्ट्ठा किया।

परिवार के सभी सदस्यों ने बच्ची को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में 3 लोग कुछ बाल्टियां लेकर जाते नजर आए हैं। जिसकी फुटेज पुलिस के पास है। पुलिस उन लोगों की भा जांच कर रही है।

घटना के समय 3 बेटियों के साथ कमरे में सो रही थी मां

जानकारी देते हुए बच्ची के पिता गुरप्रीत ने कहा कि उनका होटल का कारोबार है। वह अपने पार्टनर के साथ कल दोपहर को जीरकपुर होटल चले गए थे। रात 12 बजे तक उसकी पत्नी मीत के साथ फोन पर बातचीत हुई। रात 12 बजे के बाद मीत अपनी तीनों बेटियों के साथ कमरे में सो गई।

कमरे में मेरी मां-पिता, पत्नी और तीनों बेटियां सो रही थी। सुबह करीब 4 बजे मीत का फोन आया और उसने बताया कि दिव्यांशी (रुही) गायब है। कमरे का दरवाजा भी खुला था और कमरे की लाइट भी जल रही थी। गुरप्रीत ने कहा कि उसकी बुआ दिमागी तौर पर कमजोर है जिस कारण वह छत पर रहती है और रात के समय अक्सर छत वाला दरवाजा वह बंद करके सोते हैं। रात को परिवार दरवाजा बंद करना भूल गया। जिस कारण अब कुछ पता नहीं चल रहा कि बच्ची कहां लापता हो गई।

लोगों में डर का माहौल- रमेश महाजन

इलाका निवासी रमेश महाजन ने कहा कि रात को जब मीत की आंख खुली तो उसने देखा बच्चा उसके बेट पर नहीं था। पूरा घर और इलाका सर्च किया लेकिन उसके बारे कहीं कुछ पता नहीं चला। इस वारदात के बाद इलाके में सहम का माहौल है। अभी पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंची है। आश्वासन दिया जा रहा है कि पुलिस जल्द मामले को सुलझा लेगी।

सुरक्षा के लिहाज से कालोनी का है चारों तरफ से गेट बंद

साढ़े 3 बजे जब पीहू बेड से नीचे गिरी तो उसके रोने की आवाज से मीत जागी और दिव्यांशी को बेड पर ना पड़ा देख घबरा गई। बता दें जिस कालोनी में दिलप्रीत का घर है वह कालोनी चारों तरफ गेट लगे होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से बंद है। परिवार को फिलहाल अभी किसी पर शक नहीं है। पूरा परिवार 2001 से लुधियाना में रहते है। इस केस में थाना माडल टाउन की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस सेफ सिटी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

फिलहाल मामला संदिग्ध,जल्द केस को सुलझा लेंगे- SHO भूपिंदर सिंह


SHO भूपिंदर सिंह ने कहा कि रात को बच्ची की मां और तीनों बेटियां एक ही कमरे में सो रही थी। बीच में सो रही बेटी अचानक नीचे गिर गई। मां की जाग खुली तो उसने सबसे छोटी बेटी को बेड पर नहीं देखा और शोर मचाया। परिवार को अपने पड़ोसियों पर भी शक है।

कभी यह भी परिवार कह रहा कि कोई जानवर ना बच्ची को उठाकर ले गया हो। कई तरह की स्टेटमेंट सामने आ रही है। घर की छत और गेट के दरवाजे बंद है। मामला संदिग्ध है। कुछ मोबाइल नंबरों की सीडीआर भी मंगवाई है जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Read also : पंजाब में डाक्टरों की कमी मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई:HC ने हरियाणा व चंडीगढ़ को भी पार्टी बनाया, खाली पदों की जानकारी मांगी