शिक्षा क्षेत्र में हुए बड़े सुधारों की बदौलत सरकारी स्कूल बने राज्य की शान : विधायक जीवनजोत कौर

शिक्षा क्षेत्र में हुए बड़े सुधारों की बदौलत सरकारी स्कूल बने राज्य की शान : विधायक जीवनजोत कौर

अमृतसर, 30 जनवरी ( ) – शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा नए सत्र के लिए शुरू किए गए प्रवेश अभियान’ के तीसरे दिन आज विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाली जागरूकता वैन को अमृतसर के हलका पूर्वी से विधायक जीवनजोत कौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस वैन का विभिन्न सरकारी स्कूलों में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कंवलजीत सिंहराजेश शर्मा तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदू मंगोतरा के दिशा-निर्देशों और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गुरदेव सिंहयशपाल तथा बलजीत सिंह की अगुवाई में शरीफपुरा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जीवनजोत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के योग्य नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व सुधारों की बदौलत आज पंजाब के सरकारी स्कूल राज्य की शान बन चुके हैं।

उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि हम देखें तो लगभग 90 प्रतिशत उच्च पदों पर आसीन अधिकारी और शिक्षक सरकारी स्कूलों से ही शिक्षित हैं।

इस अवसर पर मुख्य अध्यापक रोहित देवडी.आर.सी. विजय कुमारमनीष कुमार मेघसंदीप सियालराजिंदर सिंहमीडिया कोऑर्डिनेटर परमिंदर संधूमीडिया इंचार्ज मनप्रीत संधूबलजीत सिंह मलीसी.एच.टी. हरभक्श सिंहहरमिंदर सिंहदलजीत सिंहतेजिंदरजीत कौर गिलकुलविंदर कौरअरविंदर कुमारशिखा सैनीबलजिंदर सिंहपंकज कोछड़ सहित अन्य भी उपस्थित थे।

कैप्शन : शरीफपुरा स्कूल से जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए विधायक जीवनजोत कौरडिप्टी डी.ई.ओ. इंदू बाला मंगोतराबी.ई.ओ. गुरदेव सिंहरोहित देव व अन्य।

==-- 

Advertisement

Latest

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार ने ‘मिशन रोज़गार’ के तहत युवाओं को बिना किसी रिश्वत और सिफ़ारिश के 63,943 सरकारी नौकरियाँ दीं
‘गैंगस्टरां ते वार’: डीजीपी पंजाब ने सीमावर्ती जिलों में गैंगस्टरों के खिलाफ चल रही कार्रवाइयों की समीक्षा की
‘गैंगस्टरां ते वार’ का 11वाँ दिन: पंजाब पुलिस ने 795 स्थानों पर छापेमारी की; 3 हथियारों समेत 201 गिरफ्तार
बरिंदर कुमार गोयल द्वारा लीगल माइनिंग साइटों संबंधी सभी अनुमतियां तुरंत जारी करने और गैर-कानूनी माइनिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
अमृतसर में सीमा पार से संचालित नार्काे तस्करी नेटवर्क से जुड़े दो व्यक्ति 51.5 किलोग्राम हेरोइन सहित काबू