धूरी शहर के सौंदर्यीकरण के लिए 4 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की ओएसडी सुखवीर सिंह ने की शुरुआत
धूरी, 17 जनवरी:
धूरी शहर को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में भी अग्रणी शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में आज लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले महत्वपूर्ण विकास एवं सौंदर्यीकरण परियोजनाओं की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के ओएसडी श्री सुखवीर सिंह द्वारा की गई। इन परियोजनाओं से धूरी शहर की पहचान को नया स्वरूप मिलेगा और शहरवासियों को आधुनिक नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर मार्केट कमेटी धूरी के चेयरमैन श्री राजवंत सिंह घुल्ली भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री सुखवीर सिंह ने आर.ओ.बी. के अंतर्गत शेरपुर चौक के सौंदर्यीकरण हेतु 309.54 लाख रुपये की लागत से होने वाले कार्यों की शुरुआत करवाते हुए कहा कि यह परियोजना धूरी शहर के विकास में एक नया मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि लगभग 1500 फुट लंबाई और 42 फुट चौड़ाई में विकसित होने वाला यह पार्क शहरवासियों के लिए मनोरंजन, सैर और स्वस्थ जीवनशैली का प्रमुख केंद्र बनेगा।
उन्होंने कहा कि इस सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल पार्क, सैर के लिए विशेष ट्रैक, साफ-सुथरे शौचालय तथा वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही पुल के बड़े पिलरों पर आकर्षक और कलात्मक पेंटिंग्स बनाई जाएंगी, जो शहर की सुंदरता को और निखारेंगी।
ओएसडी सुखवीर सिंह ने 90.54 लाख रुपये की लागत से आर.ओ.बी. संगरूर साइड धूरी में बनने वाले वाइल्ड एरीना पार्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पार्क की कुल लंबाई 500 फुट और चौड़ाई 42 फुट होगी। पार्क में शहरवासियों के लिए सैर और व्यायाम के लिए ट्रैक बनाया जाएगा, जबकि पुल के नीचे वाहनों की पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि वाइल्ड एरीना पार्क में बच्चों के लिए झूले, खेल सामग्री, घास से बनी विभिन्न पशु-पक्षियों की आकर्षक आकृतियां, सेल्फी प्वाइंट तथा नए शौचालय बनाए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे पार्क को ग्रिल से बंद किया जाएगा।
ओएसडी सुखवीर सिंह ने कहा कि धूरी के बुनियादी ढांचे के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और ये परियोजनाएं पूरी होने के उपरांत धूरी शहर नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करेगा।
इस अवसर पर श्री राजवंत सिंह घुल्ली ने कहा कि धूरी शहर का सर्वांगीण विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है और शहर के बुनियादी ढांचे, सौंदर्यीकरण एवं नागरिक सुविधाओं को और मजबूत बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किए जा रहे हैं।
इस मौके पर ब्लॉक प्रधान नरेश सिंगला, अनवर भसौड़, शाम सिंगला, विनोद गर्ग, रछपाल सिंह, रमन सिंह, जसबीर सिंह, लाल सिंह, राजीव चौधरी, भूपिंदर सिंह, जसवीर सिंह जज, हरप्रीत सिंह गिल, पुन्नू बलजोत, बीरबल, संदीप तायल सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।


