गुरप्रीत कौर मान व डिप्टी स्पीकर रौड़ी की उपस्थिति में चेयरमैन बलदीप सिंह ने पद संभाला
By NIRPAKH POST
On
गढ़शंकर/होशियारपुर, 28 जून:*
मार्केट कमेटी गढ़शंकर के नए चेयरमैन बलदीप सिंह के ताजपोशी समारोह के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पत्नी श्रीमती गुरप्रीत कौर मान और डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहे। क्षेत्र के लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर गुरप्रीत कौर मान ने कहा कि बलदीप सिंह ने लंबे समय से पार्टी कार्यकर्ता के रूप में लोगों की ईमानदारी से सेवा की है। उनके जनहित के कार्यों को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मार्केट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि एक आम कार्यकर्ता से चेयरमैन तक का सफर आम आदमी पार्टी की सरकार में संभव हुआ है, क्योंकि यह सरकार केवल आम लोगों की है, जिन्होंने पंजाब और पंजाबियत की सेवा के लिए सच्चे दिल से कसम खाई है।
डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने भी बलदीप सिंह को चेयरमैन बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि आम आदमी की सरकार आम लोगों की सेवा के लिए समर्पित है और पंजाब के विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।
इस समारोह में विधायक दसूहा करमबीर सिंह घुम्मण, नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर के चेयरमैन गुरविंदर सिंह पाबला, ओएसडी चरणजीत सिंह चन्नी सहित कई जिला और ब्लॉक स्तर के नेता, पंच-सरपंच व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। क्षेत्र के लोगों ने भी बलदीप सिंह को चेयरमैन बनाए जाने पर खुशी जताई और पार्टी की नीतियों पर भरोसा व्यक्त किया।
Tags:


