अमृतसर में जमीन व घर के विवाद को लेकर चली तलवारें
गांव धतल में जमीन व घर के कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में एक पक्ष द्वारा घरका कब्जा लेने आए नौजवानों व औरतों पर तलवारें चलने का समाचार प्राप्त हुआ है। जख्मी नौजवानों को पुलिस ने मेडिकल डाट देकर अस्पताल दाखिल करवाया है।
भावना शर्मा निवासी कोट खालसा ने बताया कि उनके ससुर नरिंदरपाल चार भाई थे। गांव धतल में उनकी ससुराल परिवार की शामलाट जद्दी जायदाद है। जिसका उसकी सास ससुर ने अपनी मौत से पहले बंटवारा कर दिया था।
जिसके बाद चाचा ससुर ने उनके घर पर कब्जा कर लिया,हमने चाचा को अपना घर खाली करने के लिए कहा तो उसने घर के पैसे देने का वायदा कर दिया तथा बाद में उन्होंने कब्जा छोड़ने से मना कर दिया।
जिसके बाद पुलिस पंचायत की मौजूदगी में रविवार 27 अप्रैल को पंचायत में हक दिलवाने का लिखित वायदा किया गया था।उन्होंने कहा कि रविवार को जब गांव धतल पहुंचे तो वहां पर पहले से ही उनके चाचा ससुर,बेटे,उसकी पत्नी,बहु, ने तलवारें दातर से घेरकर हमला कर दिया।
उन्होंने कहा कि उनके बेटों ने मेरे मेरी बेटी के कपड़े भी फ़ाड़ दिए। झगड़े दौरान प्रेम कुमार के सिर व बाजू, जीजा दीपक कुमार के कंधे तथा बेटी राधिका की पीठ पर चोटें लगी है। उन्हें जख्मी हालत में लोपोके सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
Read Also : 42 साल बाद पाकिस्तान से डिपोर्ट होकर भारत लौटी कश्मीर की शकीना
एएसआई साहिब सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों का घर के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है। इस झगड़े में दोनों पक्षों को मामूली चोटें आई हैं। दोनों पक्षों ने वीरवार तक समय मांगा है। फैसला न होने पर जांच कर बनती कारवाई की जाएगी।