42 साल बाद पाकिस्तान से डिपोर्ट होकर भारत लौटी कश्मीर की शकीना
बोलीं—“अब कहा जा रहा है कि आप वहां नहीं रह सकतीं”
पाकिस्तान में 42 साल से रह रही कश्मीर की मूल निवासी शकीना को हाल ही में पाकिस्तान सरकार द्वारा डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया है। शादी के बाद पाकिस्तान गई शकीना अब अपने वतन भारत लौट आई हैं, लेकिन दिल में सवाल और आंखों में मायूसी लिए।
शकीना ने बताया, “मेरी शादी पाकिस्तान में हुई थी और वहीं मेरा तलाक भी हुआ। मैं पिछले 42 साल से वहां रह रही थी। अब अचानक कहा गया कि आप पाकिस्तान में नहीं रह सकतीं और मुझे डिपोर्ट कर दिया गया।”
शकीना की वापसी के साथ कई कानूनी और मानवीय सवाल खड़े हो गए हैं। एक ओर जहां उन्होंने अपना जीवन पाकिस्तान में बिताया, वहीं अब उन्हें अचानक भारत भेजा जाना उनके लिए भावनात्मक रूप से भी बहुत कठिन है।
वतन लौटने पर शकीना ने कहा, “भारत मेरा घर है, लेकिन पिछले चार दशक से मेरी ज़िंदगी पाकिस्तान में थी। अब सब कुछ फिर से शुरू करना पड़ेगा।” प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शकीना को सीमा पार से वैध दस्तावेज़ों के साथ भारत में प्रवेश दिया गया है और अब उनकी नागरिकता व अन्य औपचारिकताएं तय की जाएंगी।

Read Also : बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के पानी पर डाका डालने की साज़िश को पूरा नहीं होने देंगे - CM
यह मामला भारत-पाकिस्तान के बीच आम नागरिकों की स्थिति को लेकर एक नई बहस को जन्म दे सकता है, जहां सियासी फ़ैसलों का असर सीधे इंसानी जिंदगियों पर पड़ता है।


