'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम के तहत ग्रामीण सुरक्षा कमेटी, पंचायतों के साथ कार्यक्रम का आयोजन

'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम के तहत ग्रामीण सुरक्षा कमेटी, पंचायतों के साथ कार्यक्रम का आयोजन

 विरुद्ध' मुहिम के तहत ज़िला स्तरीय कार्यक्रम (गांवों के प्रहरी, ग्रामीण सुरक्षा कमेटियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ) का आयोजन एक निजी पैलेस फरीदकोट में किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां, कैबिनेट मंत्री स तरुनप्रीत सिंह सौंद, स लालजीत सिंह भुल्लर और डॉ. बलजीत कौर ने विशेष रूप से भाग लिया।

इस अवसर पर फरीदकोट विधायक स गुरदित्त सिंह सेखों, जैतो विधायक स अमोलक सिंह, डिप्टी कमिश्नर मैडम पूनमदीप कौर और एस.एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन भी उपस्थित थीं। उन्होंने नशों के खात्मे के लिए गंभीरता और एकजुटता से कार्य करने का संदेश दिया और बताया कि 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम के तहत ग्राम रक्षा कमेटियां बनाई गई हैं जिनमें सरपंचों और अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है, जो नशों के खात्मे में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

वही स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां ने मीडिया से बात करते हुए कहा की युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम चलाई गई जिसमें सारा समाज आ कर सरकार के साथ खड़ा है इसकी के चलते आज कमेटी बनाई गई है और उनको कसम उठवाई गई है की वह बड़ चढ़ कर नशे के खुलाफ़ काम करेंगे

 कैबिनेट मंत्री स लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा की पंजाब सरकार नशा तस्करों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई करेगी और उनकी अवैध संपत्तियाँ ज़ब्त की जाएंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम में गांवों, वार्डों, गलियों और मोहल्लों में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें और तस्करों की सूचना पुलिस को दें ताकि उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके।

Kultar-Singh-Sandhwan-2-1000x570

Read Also : क्या पेशाब पीने से दूर होती है यह बीमारी ! जानिए परेश रावल का दावा कितना सही?

उन्होंने कहा कि गांवों के प्रहरी नशों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने रोजगार पर कहा की पंजाब सरकार ने सब से ज्यादा नोजवानो को रोजगार दिया है और में सब से कहता हूं की वह अपने बच्चों को कोई डिग्री करवाए उनको रोजगार हमारी सरकार देगी