होशियारपुर में 10 से 14 फरवरी तक होगा ‘नेचर फेस्ट’, तैयारियां शुरू

होशियारपुर में 10 से 14 फरवरी तक होगा ‘नेचर फेस्ट’, तैयारियां शुरू

होशियारपुर, 17 जनवरी:
जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से 10 फरवरी से 14 फरवरी तक स्थानीय लाजवंती खेल स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय ‘नेचर फेस्ट’ की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जिला प्रशासनिक परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी प्रबंधों की समीक्षा की और सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से मुक्कमल करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि ‘नेचर फेस्ट’ के माध्यम से होशियारपुर जिले की समृद्ध प्राकृतिक विरासत, पर्यटन स्थलों और पर्यावरणीय संसाधनों को एक सशक्त मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फेस्ट न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि आम लोगों, युवाओं और विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने का भी महत्वपूर्ण प्रयास होगा।

उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के दौरान जिले की प्राकृतिक संपदाओं के साथ-साथ हस्तकला, सेल्फ हेल्प समूहों द्वारा तैयार उत्पादों, पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों तथा जिले से संबंधित अग्रणी हस्तियों द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इससे स्थानीय कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ‘नेचर फेस्ट’ में पंजाबी विरासत और संस्कृति को दर्शाते रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इनमें पंजाब के लोक नृत्य, पारंपरिक प्रस्तुतियां और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इसके अलावा लाजवंती स्टेडियम में फूड बाजार, किसान बाजार, सेल्फ हेल्प समूहों की प्रदर्शनी, संगीतमयी शाम, पतंगबाजी और कैफे ज़ोन भी लोगों के लिए आकर्षण होंगे।

उन्होंने बताया कि रोमांच पसंद करने वालों के लिए कैंपिंग, ट्रैकिंग, नाइट लाइव बैंड, कूकानेट से देहरियां तक ऑफ-रोडिंग, थाना डैम में इको हट्स, हाई स्पीड बोटिंग, जंगल सफारी, चौहाल डैम पर सफारी, स्पीड बोटिंग और नेचर वॉक जैसी गतिविधियों की भी योजना बनाई गई है।

आशिका जैन ने कहा कि आने वाले दिनों में आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा और सभी गतिविधियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) निकास कुमार, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमरबीर कौर भुल्लर, एसडीएम होशियारपुर गुरसिमरनजीत कौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Tags: