शिवपुरी में सड़क पर दौड़े मगरमच्छ: राजगढ़ में कई इलाकों में पानी भरा; नीमच-कोटा स्टेट हाईवे बंद, रत लाम में डैम का गेट खुला
By NIRPAKH POST
On
मध्यप्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार तो कई जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में सोमवार सुबह से ही रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। लगातार बारिश से नर्मदा समेत प्रदेश की प्रमुख नदियां उफान पर हैं।
राजगढ़ जिले में भी तेज बारिश दौर जारी है। जिले के खिलचीपुर और ब्यावरा में कई इलाकों में पानी भर गया है। नीमच में भी नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से नीमच-कोटा स्टेट हाईवे बंद हो गया है।
मौसम विभाग ने सोमवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश के प्रमुख अपडेट्स
- भोपाल में सोमवार की सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सोमवार को भोपाल में हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
- राजगढ़ के खिलचीपुर में गाडगंगा नदी उफान पर है। जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। घरों-दुकानों में पानी घुस गया है। सड़कों पर 3-3 फीट तक पानी भर गया।
- राजगढ़ जिले के ब्यावरा में भी लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। यहां सोमवार को घुरेल का मार्ग नाले में पानी बढ़ने के कारण बंद हो गया। इससे यहां आवाजाही बंद हो गई।
- नीमच जिले के सिंगोली की ब्राह्मणी व ताल नदी उफान पर है। इससे नीमच-कोटा स्टेट हाईवे पूरी तरह बंद हो गया है।
- शिवपुरी के सिद्धेश्वर मंदिर मार्ग पर रविवार रात को नाले पर बनी पुलिया पर दो मगरमच्छ खुलेआम घूमते दिखाई दिए। एक राहगीर ने इनका वीडियो बना लिया।
- सीहोर में इच्छावर के पास झरने में डूबे दो छात्रों के शव सोमवार को बरामद कर लिए गए हैं। वीआईटी कॉलेज, कोटरी के 5 छात्र रविवार को खिवनी अभयारण्य स्थित भेरूखो वाटर फॉल आए थे। जहां ये हादसा हो गया।
- मंदसौर जिले के भानपुरा में बड़े महादेव के झरने पर प्रतिबंध के बावजूद लोग जोखिम लेकर फोटो खिंचवाते और रील बनाते नजर आए।
- शाजापुर में सुबह से रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है।


