गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेस-वे पर स्टंट करने के जुर्म में चार गिरफ्तार
साइबर सिटी गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर कुछ बिगड़ैल रईसजादे ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर खतरनाक स्टंट के वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तात। आप देख सकते है कि काले रंग की स्कॉर्पियो और अन्य महंगी गाड़ियों के साथ कुछ युवा सड़क पर नाचते-झूमते मौत को दावत देते नजर आ रहे है।पंजाबी और हरियाणवीं गानों पर इनके कारनामों ने राहगीरों की सांसें थाम दीं। हैरानी की बात यह कि काले रंग की स्कॉर्पियो पर नंबर प्लेट तक गायब थी, जिससे इनके दुस्साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बाइट-संदीप कुमार पुलिस प्रवक्ता गुरुग्राम
कभी गाड़ी की छत पर बैठकर हवा में हाथ लहराते, तो कभी दरवाजा खोलकर स्कॉर्पियो को रफ्तार में दौड़ाते दूसरे लोगों की जान जोखिम में डालते नजर आए युवा। इंस्टाग्राम पर वायरल और फेमस होने के लिए बना डाली वीडियो। वही हैरान करने वाली बात ये है कि युवकों ने खुद ही वीडियो शूट करके अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया, जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं । गुरुग्राम पुलिस की मानें तो पहले भी स्टंटबाजों के खिलाफ सख्ती दिखाई है और चालान काट कर गाड़ियां भी जब्त की गईं। कुछ मामलों में गिरफ्तारियां भी हुईं, लेकिन इन बिगड़ैल युवाओं पर इसका कोई असर नहीं दिखता।
हालांकि गुरुग्राम पुलिस की तरफ से पहले ही चेतावनी जारी की चुकी है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों और स्टंटबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें। वही शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर गुरुग्राम पुलिस ने थाना बजघेड़ा में मामला दर्ज कर 4 युवाओ को गुरुग्राम के सेक्टर 81 से गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नही स्टंट बाजी में इस्तेमाल की गई एक मर्सडीज एवम एक स्कार्पियो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
Read Also : प्रदेश में नशे के खिलाफ जन लहर बननी हुई शुरुः राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया
आरोपियो की पहचान पुष्पेंद्र (उम्र-23 वर्ष शिक्षा बी फार्मेसी फाईनल ईयर) निवासी लक्ष्मी गार्डन सैक्टर 11 गुरुग्राम, रोहित (उम्र-22 वर्ष शिक्षा बी फार्मेसी फाईनल ईयर) निवासी गांव रायसीना भौंडसी जिला गुरुग्राम, तरुण (उम्र-25 वर्ष शिक्षा बीए फाईनल) गांव हरसरू जिला गुरुग्राम व चेतन (उम्र-19 वर्ष शिक्षा 12वीं पास) निवासी सैक्टर 84 जिला गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस ने चारों आरोपियो को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है।