हरियाणा पुलिस की स्कॉर्पियो ब्रेजा से टकराई :नारनौल में यूटर्न लेते समय हादसा, 2 पुलिसकर्मी घायल: VIDEO सामने आया

हरियाणा पुलिस की स्कॉर्पियो ब्रेजा से टकराई :नारनौल में यूटर्न लेते समय हादसा, 2 पुलिसकर्मी घायल: VIDEO सामने आया

हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में स्टेट हाईवे नंबर 148B पर पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर एक ब्रेजा कार से हो गई। इसमें स्कॉर्पियो में सवार 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में ड्यूटी देने जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां बाजरे के खेत में जाकर रुकीं।

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिस की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो यू-टर्न ले रही ब्रेजा से टकराती दिख रही है। हालांकि, इस दुर्घटना में ब्रेजा कार सवार को कोई चोट नहीं लगी। वह दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया था।

ड्यूटी पर नारनौल जा रहे थे पुलिसकर्मी
यह हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे स्टेट हाईवे 148B पर नांगल सिरोही गांव के पास हुआ था। महेंद्रगढ़ के सदर थाना प्रभारी संदीप ने बताया है कि ट्रैफिक मैनेजमेंट में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रामफल और ASI कमल साइबर सेल की स्कॉर्पियो लेकर नारनौल जा रहे थे।

थाना प्रभारी ने बताया- गाड़ी में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी CET एग्जाम में लगी हुई थी। इसलिए, वे महेंद्रगढ़ से नारनौल की ओर ड्यूटी पर जा रहे थे। उनकी रफ्तार तेज थी, इसलिए रोड पर यू-टर्न ले रही कार के सामने आने पर वह स्कॉर्पियो को कंट्रोल नहीं कर सके। इस हादसे में दोनों पुलिसकर्मियों को चोट लगी है।

हादसे के बाद ब्रेजा कार भी सड़क से उतरकर खेत में आ गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने ये बातें बताईं...

यू-टर्न लेते समय हादसा हुआ: घटनास्थल के पास एक पेट्रोल पंप है, जिस पर लगे CCTV में यह घटना कैद हुई है। साथ ही टक्कर लगने के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए भागे। उन्होंने एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस को भी दी। चश्मदीदों ने बताया है कि काले रंग की ब्रेजा कार पेट्रोल पंप के सामने कट से यू-टर्न ले रही थी। उसने इंडिकेटर भी दिया हुआ था। वह धीरे-धीरे मुड़ रही थी।

टक्कर मारने के बाद 50 मीटर दूर रुकी स्कॉर्पियो: इसी दौरान तेज रफ्तार में पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी आई और उसने ब्रेजा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराने के बाद भी स्कॉर्पियो सड़क से नीचे बाजरे के खेत में करीब 50 मीटर दूर जाकर रुकी। वहीं, ब्रेजा कार भी खेत में उतर गई थी।
मामले की सूचना डायल-112 को दी: लोगों ने बताया है कि जब मौके पर जाकर देखा तो ब्रेजा का ड्राइवर ठीक था। वहीं, स्कॉर्पियो में पुलिसवाले घायल हुए थे। उनके लिए डायल-112 पर सूचित किया गया। कुछ देर बाद जब डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची तो वे घायलों को गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाने लगे।

डायल-112 की गाड़ी भी ऑल्टो से टकराई: चश्मदीदों ने कहना है कि जब टीम की गाड़ी घायलों को लेकर वापस सड़क पर आई तो उसका भी एक ऑल्टो कार से हल्का एक्सीडेंट हुआ। हालांकि, इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद घायलों को नारनौल से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस बोली- कोई शिकायत नहीं मिली

इस बारे में सदर थाना प्रभारी महेंद्रगढ़ संदीप का कहना है कि अभी मामले में किसी की भी ओर से शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत आने के बाद जांच कर मामला दर्ज किया जाएगा। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी ही घायल हुए हैं। ब्रेजा के ड्राइवर को कोई चोट नहीं लगी।

Read also : लुधियाना में महिला की मौत, यूपी में पति पर FIR:भाई बोला- जीजा के अन्य महिला से थे संबंध, पुलिस ने कहा-खुदकुशी की थी

Related Posts