एअर इंडिया की एक और फ्लाइट कैंसिल

 एअर इंडिया की एक और फ्लाइट कैंसिल

भारतीय एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया के विमानों में लगातार दिक्कतें सामने आ रही हैं. इसी बीच एअर इंडिया ने मंगलवार (17 जून) को दिल्ली से पेरिस जाने की वाली एक और फ्लाइट को कैंसिल कर दिया है. कंपनी ने कहा कि विमान में कुछ दिक्कतें सामने आई हैं, जिसकी वजह से फ्लाइट को कैंसिल किया गया है.

कंपनी ने कहा कि दिल्ली से पेरिस जाने वाली एयर इंडिया की बोइंग ड्रीमलाइनर AI143 फ्लाइट को मंगलवार (17 जून) के लिए कैंसिल कर दिया गया है. कंपनी ने कहा, “उड़ान भरने के पहले आवश्यक जांच के दौरान विमान में कुछ तकनीकि दिक्कतें सामने आई थीं. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. वहीं, पेरिस के चार्ल्स डी गौले (CDG) एयरपोर्ट पर नाइट ऑपरेशन्स पर रोक के कारण फ्लाइट को कैंसिल किया गया है.”

WhatsApp Image 2025-06-17 at 2.37.51 PM

Read Also : पाकिस्तान गुरुधामों के लिए नहीं जाएगा सिख जत्था:भारत-पाक विवाद को लेकर SGPC का फैसला

एयर इंडिया ने कहा, “हमें यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद है. हम यात्रियों को उनके गंतव्य तक जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं. फ्लाइट के कैंसिल होने के बाद हमने यात्रियों की ठहरने के लिए होटल में इंतेजाम किए हैं. इसके अलावा अगर यात्री टिकट कैंसिल करने या कॉम्प्लिमेंटरी रिशेड्यूलिंग को चुनते हैं, तो कंपनी ने फुल रिफंड का भी ऑफर दिया है.”