मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धरने और रेल रोकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने धरने और रेल रोकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

पंजाब में एसकेएम गैर राजनैतिक द्वारा अपनी मांगों को लेकर 6 मई को पंजाब के पटियाला जिले के शंभू थाने के घेराव की घोषणा के चलते सोमवार सुबह जिला पुलिस द्वारा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया, जिसके पश्चात जहां एक ओर डल्लेवाल ने कहा की सरकार डरी हुई है वहीं दूसरी ओर किसानों द्वारा डल्लेवाल में पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया,जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डाल कर धरने या रेल रोकने वालों को सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है,उल्लेखनीय है कि आज सुबह लगभग 4 बजे जिले के एसपी मनविंदरबीर सिंह व डीएसपी त्रिलोचन सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम गांव डल्लेवाल पहुंची और उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया, इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा उनसे बातचीत कर उन्हें अगले आदेशों तक घर में रहने की हिदायत दी,उधर डल्लेवाल को नजरबंद किए जाने के पश्चात गांव डल्लेवाला में किसानों द्वारा सरकार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया। 


दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अपने एक्स अकाउंट पर सड़क या रेल रोकने वालों पर सख्त ब्यान दिया है,उन्होंने कहा कि पंजाब में सड़कें या रेल रोकना तथा आम लोगों को तंग परेशान करने वाली घोषणाएं, धरने आदि जनता के खिलाफ माने जाएंगे, सभी संस्थाएं, संगठन और यूनियन ध्यान दें कि विरोध करने के और भी बहुत तरीके हैं, लोगों को परेशान करने वाले सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें

download (12)

इस दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि पटियाला में कुछ जगहों पर किसान नेताओं द्वारा पुलिस कर्मियों से किसानों की चोरी हुई ट्रालियां बरामद की गई थी। जिसके चलते ऐसे आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई थी। परंतु पुलिस द्वारा एफआईआर तो दर्ज की गई परंतु उन पर कार्रवाई करने के स्थान पर किसानों का सामान ढूंढकर वापस करने वालों पर ही कार्रवाई की जा रही है। डल्लेवाल ने कहा कि आंदोलन के दौरान डीजीपी ने आश्वासन दिया था कि किसानों की संपत्ति और नुकसान की भरपाई की जाएगी,लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सरकार अपनी बात से मुकर रही है। इसी संबंध में 6 मई को शंभू बार्डर पर थाने के घेराव की घोषणा की गई थी। लेकिन हालांकि वे चल नहीं सकते फिर भी सरकार डर चुकी है और उन्हें इस तरह घर में नजरबंद किया गया है 

Read Also : बीएसएफ का बड़ा ऑपरेशन ! गुरदासपुर सीमा पर पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

 इस दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल के पुत्र गुरपिंदर डल्लेवाल ने कहा कि 6 तारीख के प्रोग्राम की घोषणा के पश्चात सरकार ने पुलिस को आदेश भेजे हैं। सरकार इतना डर चुकी है कि आवाज दबाने के लिए इस तरह घरों में किसान नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है। जो सरकार का बहुत गलत निर्णय है। उन्होंने कहा कि सभी किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया है। आलम यह है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के फोन भी पुलिस के पास है और किसी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है।मीडिया को भी नही मिलने दिया जा रहा हम ने इसी रोस के चलते आज पंजाब सरकार का पुतला भी फूंका है