बिहार में राहुल गांधी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना,.... कहा- ट्रंप की बात ही सच्चाई है।

बिहार में राहुल गांधी ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना,....  कहा- ट्रंप की बात ही सच्चाई है।

बिहार के राजगीर में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला  बोला. उन्होंने 'सरें डर' शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ट्रंप की बात ही सच्चाई है. इसके साथ ही उन्होंने जातीय जनगणना, आरएसएस की नीति और सामाजिक न्याय को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की. 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहलगाम हमले को लेकर अमेरिका के सामने 'सरें डर' करने का आरोप लगाया. बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में आयोजित ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कम से कम 11 बार कह चुके हैं कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को सरें डर करने के लिए मजबूर किया. 
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, 'हमारे प्रधानमंत्री विरोध में एक शब्द तक नहीं बोल पा रहे हैं क्योंकि ट्रंप ने जो कहा, वही सच्चाई है. गौरतलब है कि इसी सप्ताह भोपाल में एक रैली में राहुल गांधी ने दावा किया था कि पाकिस्तान के साथ सैन्य तनाव के दौरान ट्रंप ने मोदी से कहा था, "नरेंद्र, सरें डर. इस बयान को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे 'देशद्रोह' करार दिया था, जबकि प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा था कि ये बयान आतंकवादी हाफिज सईद से भी ज्यादा आपत्तिजनक है. 

राजगीर में अपने संबोधन में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को भी निशाने पर लिया और कहा कि 'मैं RSS से लड़ता आ रहा  हूं और वो लोग बहुत जल्दी सरें डर कर देते हैं. आज के दौर में मर्सी पेटिशन शायद व्हाट्सएप से भेजी जाती हो, लेकिन मंशा वही रहती है.' उन्होंने यह टिप्पणी वीर संवरकर के संदर्भ में की. 

राहुल गांधी ने दावा किया कि जाति जनगणना को लेकर भी मोदी सरकार दबाव में आई. उन्होंने कहा, 'मैंने संसद के फ्लोर पर प्रधानमंत्री की आंखों में आंखें डालकर कहा था कि हम आपको जातीय जनगणना के लिए मजबूर करेंगे, और ऐसा हुआ.'
उन्होंने भाजपा पर असली जाति जनगणना न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा करने से भाजपा की राजनीति खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा, 'मोदी खुद को ओबीसी कहते हैं और फिर दावा करते हैं कि देश में कोई जाति ही नहीं है.