बीकानेर में कारों में आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत

बीकानेर में कारों में आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत

बीकानेर में हुए एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। स्पीड में कार डिवाइडर पार करते हुए सामने से आ रही दूसरी कार से जा टकराई। घटना जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में शाम 4:30 बजे नोखा रोड की है। हादसा एसबीआई बैंक के सामने हुआ। इस टक्कर में 7 लोग घायल हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि दो कारों की टक्कर होते ही तेज आवाज आई। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान मारूति कार काफी स्पीड में थी। ये पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में भी साफ नजर आ रहा है कि मारूति स्पीड में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई और सामने से आ रही इनोवा कार से टकरा गई। हादसे में गंगाशहर निवासी जितेंद्र स्वामी पुत्र पुखराज की मौत हो गई। वहीं हादसे में लक्ष्मण,मुन्नी देवी, पार्थ जोशी, दर्शना, कोमल, अनिल शर्मा व रंजीत सिंह घायल हो गए।

WhatsApp Image 2025-01-31 at 6.35.36 PM

Read Also : अजमेर में पति ने पत्नी-बच्चों का तवे से फोड़ा सिर , हमले के बाद घर की पहली मंजिल से लगाई छलांग


इस नेशनल हाईवे पर ट्रक और ट्रोले खड़े रहते हैं। इसके कारण मुख्य सड़क पर हर समय वाहन खड़े रहते है और गाड़ियों के निकलने की जगह भी नहीं रहती। कई बार इन्हीं के कारण इस रोड पर हादसे होते हैं। स्थानीय निवासियों ने यहां से ट्रोले हटाने की मांग कई बार की है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कररही।

Related Posts