पिकनिक मनाने गए डेंटिस्ट की झरने में डूबने से मौत
पिकनिक मनाने गए डेंटिस्ट की झरने में नहाते समय पत्नी और साली के सामने ही डूबने से मौत हो गई। हादसे के 15 घंटे बाद शनिवार सुबह शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव बाहर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बयाना (भरतपुर) पुलिस सर्कल के गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र की है। हादसा शुक्रवार शाम करीब 5 बजे दर्र बराहना के पहाड़ी झरने के पास हुआ।
एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि डेंटिस्ट इंद्रजीत सिंह उर्फ हरवेंद्र सिंह (29) रुदावल थाना क्षेत्र के रसीलपुर गांव का निवासी था और निजी डेंटल क्लिनिक संचालित करता था। शुक्रवार शाम वह अपनी पत्नी कोमल और साली सोनिया के साथ दर्र बराहना के पहाड़ी झरने पर पिकनिक मनाने गया था। इस दौरान झरने में साली के साथ नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।
एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया-इंद्रजीत सिंह की पत्नी आठ महीने की गर्भवती है। इसी कारण वह दोनों के साथ झरने में नहाने के लिए नहीं गई थी और दूर बैठी थी। बहन और पति को गहरे पानी डूबते हुए देख कोमल और युवकों ने शोर मचाया। मौके पर मौजूद युवकों ने सोनिया को तो पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन युवक इंद्रजीत पानी के तेज बहाव के साथ लापता हो गया था।

एएसपी ने बताया-हादसे की सूचना मिलते ही गढ़ी बाजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया। युवती सोनिया को बचा लिया गया था। वहीं युवक इंद्रजीत की तलाश शुरू की गई। सर्च ऑपरेशन अंधेरा हो जाने के कारण बीच में रोकना पड़ा। शनिवार सुबह वापस अभियान शुरू किया गया, जिसके दौरान डेंटिस्ट का शव पानी के अंदर मिला।
Read Also : पंजाब में आज सामान्य रहेगा मौसम , नहीं पड़ेगी बारिश
गढ़ी बाजना थानाधिकारी पृथ्वी सिंह खटाना ने बताया कि शव को बयाना उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


