मुख्यमंत्री की ओर से औद्योगिक क्रांति की दिशा में बढ़ाए गए हैं ऐतिहासिक कदमः करमजीत कौर

मुख्यमंत्री की ओर से औद्योगिक क्रांति की दिशा में बढ़ाए गए हैं ऐतिहासिक कदमः करमजीत कौर

होशियारपुर, 10 जून: ज़िला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से पंजाब को औद्योगिक दृष्टि से अग्रणी राज्य बनाने के लिए जो ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं, उससे उद्योगों को काफी बढ़ावा मिला है। उन्होंने इन नीतिगत निर्णयों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और इसे "नई औद्योगिक क्रांति की शुरुआत" बताया।

जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूरदर्शी सोच और पंजाब को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के चलते उद्योगों के लिए निवेश अनुकूल माहौल तैयार हुआ है। अब उद्योगों के लिए अप्रूवल मात्र 45 दिनों में फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल के माध्यम से मिलेंगेजिससे उद्यमियों का समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। उन्होंने बताया कि 125 करोड़ रुपए तक के निवेश के लिए केवल 3 दिनों में मंजूरी दी जाएगीऔर लैंड यूज कंवर्जन की प्रक्रिया भी सरल बना दी गई है। इसके अतिरिक्त 260 से अधिक इंडस्ट्रियल प्लॉट्स उपलब्ध कराए गए हैं और 300 करोड़ की लागत से 52 इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट्स का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जो कि पंजाब सरकार की औद्योगिक क्रांति का हिस्सा है।

चेयरपर्सन ने बताया कि उद्योगों को 250 करोड़ रुपए तक के इंसेंटिवबिल्डिंग प्लान व स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट की सेल्प सर्टिफिकेशन व्यवस्था, 15 दिनों में लैंड फिजिबिलिटी रिपोर्ट, तथा फायर एनओसी के लिए सरल और एक बार की प्रक्रिया जैसी सुविधाएं इस क्रांति का हिस्सा हैं। करमजीत कौर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि इन कदमों से होशियारपुर सहित पूरे पंजाब में युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य आर्थिक रूप से और अधिक मजबूत होगा।

 

Tags: