धूरी हलके के गांव कक्कड़वाल में 2.20 करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी
धूरी, 18 जनवरी:
धूरी हलके के गांव कक्कड़वाल में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा गांव के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए लगभग 2.20 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। इन विकास परियोजनाओं का उद्देश्य गांव के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना तथा ग्रामीणों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।
गांव कक्कड़वाल के सरपंच जगजीत सिंह ने बताया कि गांव कक्कड़वाल से कहेरू को जोड़ने वाली लगभग 2.20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 1.23 करोड़ रूपये की लागत से पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इस सड़क की चौड़ाई 10 फुट से बढ़ाकर 18 फुट की जा रही है, जिससे यातायात सुगम होगा और आसपास के गांवों के साथ बेहतर संपर्क स्थापित होगा।
उन्होंने आगे बताया कि गांव में 16.50 लाख रूपये की लागत से सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है। इस परियोजना के पूर्ण होने से गंदे पानी की उचित निकासी सुनिश्चित होगी, सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आएगी।
सरपंच जगजीत सिंह ने कहा कि ₹35 लाख की लागत से गांव में पांच पार्कों का निर्माण किया जाएगा, जो बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए मनोरंजन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देंगे। इसके साथ ही ₹20 लाख की लागत से गांव में एक आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों और युवाओं को अध्ययन और ज्ञानवर्धन के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध होगा।
गांव की सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने के लिए ₹10 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त ₹15 लाख की लागत से गांव की गलियों और नालियों के निर्माण का कार्य भी तेजी से प्रगति पर है।
गांववासियों ने इन विकास कार्यों के लिए पंजाब सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं गांव कक्कड़वाल की समग्र प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और आने वाले समय में गांव की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगी।


