लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं की सक्रिय भूमिका: चेयरमैन
संगरूर, 25 जनवरी:
लोकतांत्रिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने और युवाओं में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से माई भारत संगरूर द्वारा मेरिटोरियस स्कूल, घबदां में एक राज्य स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। “मेरा भारत, मेरा वोट” के राष्ट्रीय संकल्प के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को लोकतंत्र में उनकी अहम भूमिका के प्रति जागरूक करना था।
पदयात्रा मेरिटोरियस स्कूल, घबदां के प्रांगण से शुरू होकर भाई गुरदास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में संपन्न हुई। इसमें सैकड़ों विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने जागरूकता तख्तियां हाथों में लेकर तथा उत्साहपूर्ण नारों के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन, पंजाब इन्फोटेक डॉ. गुनिंदरजीत सिंह जवंधा तथा विशेष अतिथि के रूप में प्रिंसिपल मेरिटोरियस स्कूल, घबदां डॉ. अरजोत कौर उपस्थित रहीं।
अपने संबोधन में डॉ. गुनिंदरजीत सिंह ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर टिका हुआ है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “वोट डालना केवल एक अधिकार ही नहीं, बल्कि एक पवित्र कर्तव्य भी है। इस पदयात्रा के माध्यम से हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता पीछे न रह जाए और पहली बार वोट डालने वाले युवा देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी महसूस करें।”
इस मौके पर मानव श्रृंखला बनाकर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया तथा पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया में कदम रखने वाले नए युवा मतदाताओं को प्रमाण पत्र और बैज देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रतिभागियों द्वारा हस्ताक्षर कर आगामी चुनावों में वोट डालने का संकल्प भी लिया गया।
मेहमानों और विद्यार्थियों द्वारा देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को बनाए रखने तथा निष्पक्ष और नैतिक तरीके से वोट डालने की शपथ भी ली गई।
विशेष अतिथि डॉ. अरजोत कौर ने इस राज्य स्तरीय पहल के लिए माई भारत टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नागरिक जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।


