अमेरिका में सुखी चहल की रहस्यमयी मौत, खालिस्तान का करते थे जमकर विरोध

अमेरिका में सुखी चहल की रहस्यमयी मौत, खालिस्तान का करते थे जमकर विरोध

भारत में जन्में अमेरिकी व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता सुखी चहल की कैलिफोर्निया में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चहल खालिस्तानी विचारों का विरोध करने के लिए जाने जाते थे. सुखी चहल की मौत की जानकारी उनके करीबी दोस्त जसपाल सिंह ने शनिवार को दी.

कुछ दिन पहले मानसा के गांव हीरो खुर्द के पंजाबी सिख व्यापारी कि अमेरिका में शक्की हालातो में मौत हो गई । जिसका नाम सुखजीत सिंह उर्फ सुखी चहल था। गांव वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुखजीत सिंह 1992 में अमेरिका चला गया था और उसके बाद वही अपना व्यापार शुरू कर लिया था।

व्यापार अच्छा चलने के बाद सुखजीत हर 2 साल बाद गांव में आता था और गांव के विकास के लिए अमेरिका से पैसे भेजता रहता था। उन्होंने बताया कि जिस दिन से सुखजीत की मौत की खबर सुनी है उसे दिन से पूरे गांव में माहौल गमगीन हुआ पड़ा है।

उन्होंने यह भी बताया कि सुखजीत ने हमारे गांव के विकास के लिए बहुत सारी बातें सोच रखी थी पर वह सारे विकास के काम अधूरे रह गए और आज हमारा गांव सुखजीत को बहुत याद कर रहा है। उन्होंने बताया कि वह अपनी बहनों के पास पटियाला जाकर रहता था और यहां कभी-कभी आता था और गांव में दो मेन गेट बनवाए गए हैं और गुरुद्वारा भी सुखजीत की तरफ से बनवाया गया है और ऐसे कई काम है जो गांव के भले के लिए किए गए जिसमें सुखजीत ने पूरा सहयोग दिया है।

WhatsApp Image 2025-08-07 at 6.46.16 PM

Read also : श्री अकाल तख्त की सजा पूरी करने दिल्ली पहुंचे मंत्री बैंस ने शीशगंज गुरुद्वारा साहिब में जूते किए साफ

उन्होंने कहा कि सुखजीत का बड़े-बड़े लीडरों और कलाकारों से बहुत जान पहचान थी और अचानक उसकी मौत का क्या कारण बना है हम उसकी जांच की मांग करते हैं कि सरकार सच सामने लाने के लिए कोशिश करें कि सुखजीत सिंह को मारा गया है या उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है । सुखी चल की तस्वीर सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी राहुल गांधी ट्रंप जैसे बड़े लोगों के साथ वायरल हो रही हैं