विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने गौतम नगर में गली निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत
होशियारपुर, 18 जून:
पंजाब सरकार के निरंतर विकासात्मक प्रयासों के तहत विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने आज वार्ड नंबर 4 के मोहल्ला गौतम नगर की गली नंबर 6 में गली निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत करवाई। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में नारियल तोड़कर शुभारंभ किया गया। इस निर्माण कार्य पर लगभग 16 लाख रुपए की लागत आएगी।
विधायक जिम्पा ने कहा कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास के लिए वचनबद्ध है। इसी दिशा में नगर निगम होशियारपुर की ओर से शहर की गलियों, सड़कों और सीवरेज व्यवस्था को मजबूत करने हेतु व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि गली नंबर 6 के निर्माण से मोहल्ला गौतम नगर के लोगों को बरसात में होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और आवागमन में भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और पारदर्शिता के साथ काम किया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में उनके इलाके में अन्य विकास कार्य भी करवाए जाएंगे।
इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने विधायक जिम्पा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से इस गली के निर्माण की मांग की जा रही थी, जो आज पूरी हो रही है।
कार्यक्रम के दौरान मेयर सुरिंदर शिंदा, सीनियर डिप्टी मेयर परवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, पार्षद मुखी राम, आज्ञापाल साहनी, ईशपुनीत साहनी, वरिंदर दत्त वैद, प्रो. शाम सुंदर सूद, अरविंद पराशर, आशीष शर्मा, अशोक , सुमेश सोनी, विवेक सरीन, राजा के अलावा अन्य मोहल्ला निवासी मौजूद थे।