धूरी क्षेत्र को बड़ी सौगात; 6.5 करोड़ रुपये से बनने वाली ग्रामीण लिंक सड़कों के कार्य का शुभारंभ
धूरी, 06 अक्तूबर:
विधानसभा क्षेत्र धूरी में लगभग 6.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली ग्रामीण लिंक सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया, जिनमें मल्लूमाजरा से कहेरू (95.88 लाख), कक्कड़वाल से कहेरू (104.65 लाख), फिरनी गांव कक्कड़वाल (197.58 लाख), धूरी–बरनाला रोड से राजोमाजरा (92.22 लाख) और धूरी–शेऱपुर रोड से राजोमाजरा (151.63 लाख) शामिल हैं।
इन कार्यों की शुरुआत मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. सुखवीर सिंह, पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों और मार्केट कमेटी धूरी के चेयरमैन राजवंत सिंह घुल्ली द्वारा की गई।
इस अवसर पर सुखवीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार राज्यवासियों को उत्तम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि धूरी क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की मुख्यमंत्री स्वयं रोजाना रिपोर्ट लेते हैं ताकि धूरीवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा सके। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में धूरी में और भी विकास कार्य शुरू किए जाएंगे।
पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि बरसातों के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण कार्य को धूरी क्षेत्र में युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है और आने वाले कुछ दिनों में लिंक सड़कों को तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बन रही सड़कों की गुणवत्ता जांचने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
मार्केट कमेटी धूरी के चेयरमैन राजवंत सिंह घुल्ली ने कहा कि गांवों के लोगों को शहरों जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना मान सरकार की प्राथमिकता है, इसी कारण बरसात समाप्त होते ही लिंक सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांवों के पंच-सरपंच, क्षेत्रवासी और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
कैप्शन: मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. सुखवीर सिंह, पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों और मार्केट कमेटी धूरी के चेयरमैन राजवंत सिंह घुल्ली धूरी क्षेत्र में लिंक सड़कों के कार्य का शुभारंभ करते हुए।



