पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान रोहतक के युवक ने लगाई फांसी, मरने से पहले बनाया वीडियो

पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान रोहतक के युवक ने लगाई फांसी,  मरने से पहले बनाया वीडियो

पत्नी ने हरियाणा पुलिस में जवान प्रेमी के साथ अशील वीडियो बना पति के पास भेजा तो पति से बर्दास्त नही हुआ जिसके चलते युवक ने खेत मे फांसी का फंदा लगा कि आत्महत्या,यही नही मृतक ने मरने से पहले 4 मिनिट 2 सेकंड का वीडियो बना अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी व उसके प्रेमी को बताया है।मृतक युवक ने वीडियो में बताया कि उसने फसल व गहने बेच पत्नी के खाते में 5 लाख भेजे जिसके अगले दिन उसकी पत्नी ने प्रेमी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए।

 रोहतक जिले के डोभ गांव में विवाहिता ने महाराष्ट्र पुलिस में जवान प्रेमी के साथ मिलकर अश्लील वीडियो बना पति के पास भेजा तो पति ने अपने ही खेत में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन मरने से पहले युवक ने 4 मिनट 2 सेकंड का वीडियो बना अपनी मौत का जिम्मेवार पत्नी व उसके प्रेमी को ठहराया है इस वीडियो में मृतक युवक ने कई बड़े राज खोले हैं।दरसल रोहतक जिले के डोभ गांव के मगन ने 18 जून को खेत में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मगन ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें बताया गया कि उसकी पत्नी दिव्या व महाराष्ट्र पुलिस में जवान पत्नी के प्रेमी दीपक ने मुझ पर दबाव बना रखा है और बार-बार मेरे से पैसे की मांग करते हैं मगन ने बताया कि उसकी पत्नी ने एक वीडियो भेजा है जिसमें वह दीपक के साथ अश्लील डांस कर रही है इसके अलावा मगन ने बताया कि उसकी पत्नी के प्रेमी को प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपए चाहिए थे इसके बाद उसकी पत्नी ने मेरे ऊपर दबाव बनाया और मैंने फसल और गहने बेचकर पत्नी के खाते में ₹500000 भेजे अगले ही दिन उसकी पत्नी दिव्या ने अपने प्रेमी दीपक के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए यही नहीं उसकी पत्नी व उसका आशिक चाहते थे कि मैं अपने माता-पिता की हत्या कर सारी जमीन बेचकर मुंबई चला जाऊं जहां पर दूसरी जमीन खरीद लेंगे।

download (8)

Read Also : ईरान-इजराइल युद्ध के चलते देशभर में 60 से ज्यादा उड़ानें रद्द, 4 राज्यों में भी उड़ानें प्रभावित

मृतक युवक मगन ने कहा कि मेरी मौत का जिम्मेदार उसकी पत्नी दिव्या और उसका प्रेमी है इसलिए मेरी मौत के बाद मेरे बच्चों को मेरे माता-पिता के पास रहने दे।
दरसल मृतक युवक मगन का कहना है कि उसकी पत्नी दिव्या की पहले भी शादी हो चुकी थी लेकिन ये बात मुझ से छिपाए रखी,अब उसका प्रेमी दीपक जो महाराष्ट्र पुलिस में जवान है उसकी पत्नी को साथ रखता है।

Related Posts