'सैयारा' देखकर रोने के लिए दिए गए थे लोगों को पैसे? जानिए इस सवाल पर एक्ट्रेस ने क्या बोला
बॉलीवुड की नई म्यूजिकल लव स्टोरी सैयारा इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही जबरदस्त कमाई की है. नए चहरों - अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ दी है.
हाल ही में इस फिल्म को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है, जब कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दर्शक सिनेमाघरों में रोते और जोर-जोर से चिल्लाते नजर आए. जिसे लेकर एक पॉडकास्ट में यह दावा किया गया है कि यह सब फिल्म को प्रमोट करने के लिए जानबूझकर किया गया है.
एक पॉडकास्ट द एसीमैट्रिक क्रू में एक यूजर ने कहा कि सैयारा फिल्म के निर्माता ने दर्शकों को पैसे देकर थिएटर में इमोशनल रिएक्शन देने के लिए कहा .
उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें 500 रुपये देकर यह सब करने को कहा गया और इसी तरीके से फिल्म को सोशल मीडिया पर प्रमोट किया जा रहा है.
इस स्टेटमेंट ने तनीषा मुखर्जी का ध्यान खींचा. जो बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन हैं. उन्होंने उस पोस्ट पर अपने व्यूज रखते हुए कहा कि यह पूरी तरह से बेबुनियाद बात है और इसे सिर्फ बॉलीवुड के बदनाम करने के लिए कहा जा रहा है.
तनीषा ने लिखा , जमाना बदल रहा है लेकिन आज भी कुछ लोग पुराने ख्यालों में फंसे हुए हैं. अगर लोग किसी फिल्म पर इमोशनल हो रहे हैं तो उसमें क्या बुरा है? हर जनरेशन के लोगों के सोचने और महसूस करने का तरीका अलग होता है. सिर्फ इसलिए कि कोई इंसान उससे जुड़ नहीं पा रहा, इसका मतलब ये नहीं है कि आज की जनरेशन भी नहीं जुड़ रही है.
सैयारा 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने रिलीज से पहले ही 9.39 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली थी . अब तक भारत में फिल्म करीब 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है, जो कि किसी भी नए कलाकारों की फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है.

Read Also ; जालंधर सिविल अस्पताल ऑक्सीजन फॉल्ट पर कार्रवाई, तीन अधिकारी किए गए सस्पेंड, जांच जारी
सैयारा ने जहां एक ओर दर्शकों को इमोशनल कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ इसने कुछ लोगों को कमियां निकालने का मौका भी दिया है. लेकिन तनीषा मुखर्जी जैसे कलाकार इन सब आलोचनाओं को करारा जवाब दे रहे हैं. इस फिल्म की कमाई इस बात का सबूत है कि कंटेंट अच्छा हो तो दर्शक जरूर फिल्म से जुड़ते हैं.


