कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने 7.76 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने 7.76 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ


होशियारपुर, 23 जून :
         मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना है और इसके तहत शामचुरासी विधानसभा क्षेत्र की कायापलट के लिए युद्ध स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। यह बात कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने  होशियारपुर-जालंधर लिंक रोड से तारागढ़, रंधावा बरोटा, सांधरा, नंदाचौर तक चौड़ा और मजबूत करने के कार्य का शुभारंभ करने के अवसर पर कही।

तारागढ़ में सड़क कार्य का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि होशियारपुर-जालंधर रोड से शुरू होकर हरियाणा-शामचुरासी रोड तक 7.76 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 14 फीट चौड़ा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर गांव सांधरा में बने पुल को भी 8.50 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। इस कार्य की कुल लागत 5.33 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि इस सड़क की हालत बहुत खराब थी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि सड़क का कार्य पूरा होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस दौरान क्षेत्र के सभी निवासियों ने पंजाब सरकार और कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह का आभार जताया। इस मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर के चेयरमैन गुरविंदर सिंह पाबला, एक्सियन गुरमीत सिंह, बी.डी.पी.ओ दिलप्रीत सिंह, एस.डी.ओ प्रदीप सिंह, पंचायत सचिव धरमिंदर सिंह, जे.ई गौरव, जे.ई अशोक कुमार, पुलिस चौकी नसराला प्रभारी ए.एस.आई सुरिंदर पाल, ए. एस.आई कुलविंदर सिंह, सरपंच कुलवीर कौर तारागढ़, सरपंच जरनैल सिंह, हरप्रीत सिंह धामी, मंजीत सिंह, अमरजीत विर्दी, तरसेम सिंह मंडियाला, जसविंदर सिंह, जसवीर सिंह, तरसेम सिंह रिंकू, निर्मल सिंह, बाबा अजायब सिंह, पूर्व सरपंच दयाल सिंह कालकट, सरपंच बिधि चंद, सरपंच गुरदेव सिंह मेघोवाल, सरपंच आशा रानी जंडी, सरपंच कुलवंत सिंह, सरपंच जसवन्त सिंह मंडियाला, सरपंच आशा रानी, कुलवीर सिंह, दारा सिंह,  जगतार सिंह मेघोवाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।