यूपी के स्टांप विभाग में 114 कर्मियों के ट्रांसफर पर सीएम योगी ने लगाई रोक, दिए गए जांच के आदेश

यूपी के स्टांप विभाग में 114 कर्मियों के ट्रांसफर पर सीएम योगी ने लगाई रोक, दिए गए जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में स्टाम्प विभाग के सभी निबंधकों और उप निबंधकों के स्थानांतरण पर रोक लगाते हुए जांच के आदेश दिए हैं. 

एक आदेश में कहा गया है कि महा निरीक्षक निबन्धन, उ०प्र० लखनऊ के पत्र सं०-2011(1-9)/शि०का०लख०/2025 दिनांक 13.06.2025 द्वारा कुल 58 उपनिबन्धकगण, पत्र सं०-2013/शि०का०लख०/2025 दिनांक 13.06.2025 द्वारा एक उप निबन्धक का स्थानान्तरण किया गया तथा पत्र सं०-2012 (1-10)/शि०का०लख०/2025 दिनांक 13.06.2025 द्वारा कुल 29 नव प्रोन्नत उप निबन्धकगण को नवीन तैनाती प्रदान की गई.

Read also : प्रधानमंत्री मोदी जी ने दी राहुल गांधी को जन्मदिन पर शुभकामनाएँ ?

अग्रिम आदेशों तक रोके गए स्थानांतरण
आदेश में कहा गया है कि महा निरीक्षक निबन्धन, उ०प्र० लखनऊ के पत्र सं०-2018/शि०का०लख०/2025 दिनांक 14.06.2025 द्वारा जिला अधिष्ठान के कुल 114 कनिष्ठ सहायक निबन्धन का स्थानान्तरण किया गया है.

प्रमुख सचिव अमित गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित कार्यालय ज्ञाप में कहा गया है कि शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त तात्कालिक प्रभाव से उपर्युक्त सभी स्थानान्तरण/तैनाती आदेशों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है.

Related Posts