पंजाब में सभी स्कूल 30 अगस्त तक बंद, CM मान का बड़ा फैसला
पंजाब में 30 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे। बारिश को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। CM भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा- पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग की ओर से आगे भी कुछ दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए राज्य के सभी प्राइमरी, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का असर अब पंजाब पर भी दिख रहा है। राज्य के 7 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। रणजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम से लगातार पानी छोड़े जाने से रावी, सतलुज और ब्यास नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
स्थिति गंभीर होते देख जालंधर, कपूरथला, पठानकोट और गुरदासपुर जिलों के साथ-साथ अमृतसर के अजनाला और रईया ब्लॉक के स्कूलों में आज छुट्टी कर दी गई है।
वहीं, फाजिल्का के बाढ़ग्रस्त 20 गांवों के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। तरनतारन और फिरोजपुर में हरिके हेडवर्क्स से छोड़े गए पानी के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
ब्यास नदी पर बने चक्की रेलवे पुल के नीचे से मिट्टी धंसने से पठानकोट-जालंधर रेलवे रूट बंद कर दिया गया है। इससे 90 ट्रेनें प्रभावित हुईं। कुछ को पठानकोट-अमृतसर-जालंधर रूट से रवाना किया जा रहा है।
अमृतसर में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 27 अगस्त की छुट्टी घोषित कर दी है। यह फैसला डीसी साक्षी साहनी की तरफ से लिया गया है। इस संबंधी उनकी तरफ से आदेश जारी कर दिए गए है।
.jpeg)
Read Also : जापान दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए क्यों अहम होगी यह यात्रा
पठानकोट के बमियाल सेक्टर स्थित कजला गांव से ध्रुव हेलिकॉप्टर की मदद से 6 लोगों को सुरक्षित बचाया गया। रावी नदी में आई बाढ़ के कारण कजला और ताश पत्तन गांवों के लोग फंस गए थे, जिन्हें एनडीआरएफ लगातार बाहर निकालने की कोशिश कर रही थी।


