घर का नंबर बताएगा आपका भाग्य! अंक ज्योतिष से जानें, अशुभ घर के प्रभाव और उपाय?
व्यक्ति के जीवन में अंक ज्योतिष का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है. प्रत्येक अंक का व्यक्ति के जीवन में ज्यादा ही महत्व होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार आप जिस भवन में रह रहे हैं, उस भवन का नंबर कितना शुभ रहेगा? उसी अनुसार आप अपने जीवन में सारी सुख सुविधा का उपयोग कर सकतें है. मकान का नंबर शुभ होता है तो शुभ फल की प्राप्ति होती है. यदि मकान का नंबर अशुभ है तो आपको अशुभ फल की प्राप्ति होगी.
व्यक्ति अपने जीवन का एक-एक पल का कमाया गया पैसा मकान में लगा देता है. अगर मकान अशुभ हो तो ऐसे लगता है जैसे जीवन का पूरा पैसा कुएं में चला गया हो. इसलिए मकान की शुभता हर हाल में जरूरी होती है. शुभता तब आती है, जब मकान का नंबर आपके लिए अनुकूल होता है. मकान का नंबर शुभ होने पर पूरे परिवार को शुभ फल की प्राप्त होती है. आपको अशुभ फल को लेकर ज्यादा चिंतित रहने की जरुरत नहीं है.
अशुभ मकान में रहने का प्रभाव
- अशुभ अंक वाले घर में रहने वाले व्यक्ति को कई तरह के रोग-बीमारी की समस्या होती है.
- मकान में प्रवेश करते ही परिवार के सदस्यों के साथ कलह आरंभ हो जाता है.
- कभी कभी कलह इतना बढ़ जाता है, हद पर कर जाता है.
- पति-पत्नी एक साथ रहते हुए भी एक दुसरे से बात नहीं करते है. ऐसे ही जीवन चलता रहता है .
- अशुभ मकान में रहने वाले परिवार की जीवन में दुर्घटना भी बहुत होती है.
कैसे जाने कौन से मकान में शुभ फल की प्राप्ति होगी .
मकान में शुभता हर हाल में जरूरी होती है, तभी जाकर परिवार में शुभता आती है. प्रत्येक अंक का अपना महत्व है. किसी व्यक्ति के भाग्यांक को मकान के अंक से मिलाकर इस बात का पता लगाया जाता है कि यह मकान किसी व्यक्ति के लिए कितना शुभ रहेगा. अगर मकान का नंबर अनुकूल नहीं हो इस अवस्था में अपना मकान बदल देना ही ठीक रहेगा. अगर मकान बदलना नहीं चाहते है तो उस मकान के अंक में कोई अक्षर जोड़कर अपने भाग्यांक अंक से मिलाना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही शुभ होता है. ऐसे मकान में रहने से पारिवारिक सुख प्राप्त होता है, धन का लाभ होता है.