पत्नी के साबुन से नहाया पति तो बुला लई पुलिस , ईट से मारा पति को ...

पत्नी के साबुन से नहाया पति तो बुला लई पुलिस , ईट से मारा पति को   ...

यूपी के अलीगढ़ में पत्नी के साबुन से पति ने नहा लिया। इसको लेकर पत्नी भड़क गई। दोनों में झगड़ा हो गया। पत्नी ने पति पर ईंट से हमला कर दिया। इसके बाद पति ने उसे पीट दिया। इस बात से नाराज पत्नी ने पुलिस बुला ली। पुलिस पति को थाने ले गई। पुलिस ने शांतिभंग में पति का चालान कर दिया। हालांकि, बाद में पति को थाने से जमानत मिल गई।

पीड़ित पति का कहना है- चौकी में पुलिसकर्मियों ने मुझे बंद कर पीटा। मेरी अंगुली का नाखून टूट गया। शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं। पुलिस ने मेरी बात नहीं सुनी और एकतरफा कार्रवाई की। पति ने डीएम से शिकायत कर निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र का है।

क्वार्सी इलाके के रावणटीला मोहल्ला के रहने वाले प्रवीण ने बताया- मेरी 13 साल पहले शादी हुई थी। शुक्रवार सुबह बाथरूम से नहाकर निकला, तभी मेरी पत्नी आ गई। उसने मुझसे पूछा-किस साबुन से नहाए हो? जवाब में मैंने कहा-बाथरूम में जो साबुन रखा था, उसी से नहा लिया।

वह साबुन मेरी पत्नी का था। वह भड़क गई। बोली-तुमने मेरा साबुन क्यों इस्तेमाल किया? इसी बात को लेकर विवाद बढ़ता गया। इसी बीच उसने ईंट उठाकर मुझे मारा। गुस्से में मैंने उसको थप्पड़ जड़ दिया। फिर मेरी पत्नी ने पुलिस बुला ली।

पुलिस मुझे ज्वालापुर पुलिस चौकी लेकर गई। शांतिभंग में मेरा चालान कर दिया। पुलिस ने मुझे चौकी में डंडों से पीटा। इससे मेरे हाथ की कलाई में सूजन आ गई। एक हाथ का नाखून टूट गया। पैर में भी चोट के निशान हैं। पुलिस ने घर में भी थप्पड़ मारा था।

WhatsApp Image 2025-06-14 at 3.22.09 PM

Read Also ; हरियाणा में आज हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी , 4 जगह बारिश की चेतावनी

प्रवीण की मां पुष्पा देवी का कहना है - पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। बहू के बुलाने पर पुलिस पहुंची और मेरे बेटे को ले गई। चौकी में मेरे बेटे को डंडे से बेवजह पीटा गया। उसकी कोई गलती नहीं थी। उसके हाथ में भी चोट लगी है।